AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 7 January 2014

मनरेगा योजना अंतर्गत सरपंचों को दिया जा रहा प्रशिक्षण आज पुनासा जनपद से हुई शुरूआत सतत् 12 जनवरी तक जिले की प्रत्येक जनपदों में होगा प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण में मनरेगा अंतर्गत अभिसरण एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के विस्तार की दी जा रही जानकारी

मनरेगा योजना अंतर्गत सरपंचों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

आज पुनासा जनपद से हुई शुरूआत

सतत् 12 जनवरी तक जिले की प्रत्येक जनपदों में होगा प्रशिक्षण का आयोजन

प्रशिक्षण में मनरेगा अंतर्गत अभिसरण एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के विस्तार की दी जा रही जानकारी

 

खंडवा (7 जनवरी 2014) - महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्यो के निष्पादन में सरपंचों की महती भूमिका को देखते हुए जनपद स्तर पर सरपंचों का एक-एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत मंगलवार को पुनासा जनपद पंचायत से की गई। जहाँ पर सरपंचों को मनरेगा योजना के विस्तार की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण आयोजन की अधिक जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर ने बताया कि प्रशिक्षण से सरपंचों को मनरेगा योजना का अन्य विभागीय योजनाओं के साथ अभिसरण करने के दिशा-निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं के विस्तार की जानकारी से भी उन्हें विकसित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान सरपंचों को विभिन्न लाईन विभागों एवं अन्य क्रियान्वयन संस्थाओं के कार्य निष्पादन, कार्यस्थल पर पारदर्शिता, ग्राम सभा द्वारा स्वघोषणा, जाॅब कार्ड रजिस्टर को अघतन करने, श्रमिकों के समूह गठन करने, मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिवस के पालन करने संबंधित जानकारी दी जायेगी। साथ ही योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ सचिव, रोजगार सहायक, मेंट के कार्य दायित्वों एवं जनपद स्तर पर पदस्थ अमले के कार्य दायित्वों की जानकारी भी दी जा रही है। जिले में यह प्रशिक्षण जनपद स्तर पर 7 जनवरी से 12 जनवरी 2014 के मध्य आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सहायत यंत्री मनरेगा द्वारा दिया जाना है।
 टीप:- फोटो क्रमांक 0701148 मेल की गई हैं। 
         क्र्रमांकः 42/2014/42/वर्मा

No comments:

Post a Comment