AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 7 January 2014

प्रदेश में भण्डारण क्षमता क¨ बढ़ाने के लिये प्रभावी प्रयास ह¨ं

मंत्री कुँवर शाह ने वेयर-हाउसिंग कापर्¨रेशन के अध्यक्ष का किया कार्यभार ग्रहण

 

खंडवा (7 जनवरी 2014) - खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता संरक्षण मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कृषि उत्पादन क¨ देखते हुए भण्डारण क्षमता क¨ बढ़ाने के लिये प्रभावी प्रयास किये जाने की जरूरत है। उन्ह¨ंने निजी क्षेत्र में भण्डारण क्षमता बढ़ाने के लिये विशेष ध्यान दिये जाने की बात भी कही। कुँवर शाह स¨मवार क¨ मध्यप्रदेश वेयर-हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक कापर्¨रेशन के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारिय¨ं की बैठक क¨ संब¨धित कर रहे थे। बैठक में प्रबंध संचालक श्री शिवशेखर शुक्ला भी म©जूद थे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर शाह ने कहा कि ग¨दाम निर्माण में छ¨टे किसान¨ं क¨ भी प्र¨त्साहित किया जाना चाहिये। इसके लिये उन्ह¨ंने किसान¨ं क¨ विशेष प्रशिक्षण दिलवाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्ह¨ंने आदिवासी क्षेत्र¨ं में ग¨दाम निर्माण की य¨जना बनाये जाने के भी निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि निगम ने वर्ष 2013-14 में शासकीय एवं निजी क्षेत्र में 61 लाख 40 हजार मीट्रिक टन के भण्डारण के लिये व्यवस्था की है। निगम ने पिछले वर्ष 2012-13 में रबी-खरीफ सीजन में 93 लाख 16 हजार मीट्रिक टन उत्पादन के भण्डारण की व्यवस्था की थी। प्रदेश में लाॅजिस्टिक हब निर्माण की दिशा में भी विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। ह¨शंगाबाद के पवारखेड़ा में लाॅजिस्टिक हब निर्माण का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में बताया गया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने वेयर-हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक नीति बनाई है। वर्ष 2013-14 में करीब 1 लाख 40 हजार मीट्रिक टन गेहूँ का भण्डारण सायल¨ बेग में किया गया था। प्रदेश में पीपीपी के अंतर्गत 10 स्थान पर स्टील सायल¨ निर्माण की य¨जना है। निजी वेयर-हाउस संचालक¨ं के ग¨दाम¨ं का वेब बेस्ड आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं सेलेक्शन माॅड्यूल विकसित कर उनके ग¨दाम संयुक्त भागीदारी य¨जना में प्राप्त किये गये हैं।
टीप:- फोटो क्रमांक 0701147 मेल की गई हैं।
                                                                                                                            क्र्रमांकः 43/2014/43/वर्मा

No comments:

Post a Comment