AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 December 2018

आज आयोजित होगी नेषनल लोक अदालत

आज आयोजित होगी नेषनल लोक अदालत

खण्डवा 7 दिसम्बर, 2018 - नेषनल लोक अदालत का आयोजन 8 दिसम्बर को होगा। इस नेषनल लोक अदालत में लंबित एवं प्रिलिटिगेषन प्रकरणों में से राजीनामा योग्य का आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देष दिए है कि अपने अपने विभाग में इस तरह के प्रकरणों को चिन्हित कर दोनों पक्षों से चर्चा करे तथा नेषनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिष्चित करें।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में दीवानी और आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के प्रकरणों की सुनवाई होगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित न्यायालयों में लम्बित आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम धारा-138 के प्रकरण, बैंक रिकवरी, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, श्रम विवाद, विद्युत एवं जलकर, वैवाहिक, भूमि अधिग्रहण, सेवानिवृत्ति, राजस्व, दूरसंचार के बकाया बिल संबंधी प्रकरण आदि की सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगरपालिक निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत के लिये जो छूट प्रस्तावित की गई है वह 8 दिसम्बर से समाप्त हो जायेगा। अतः इस लोक अदालत में संबंधित जन छूट का अधिक से अधिक लाभ उठायें।

No comments:

Post a Comment