अमानक कीटनाशक व उर्वरक के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध
खण्डवा 4 दिसम्बर , 2018 - मिश्रा कृषि सेवा केन्द्र पंधाना द्वारा बेचा जा रहा भारत एग्रो मेलूक्यूलस लिमिटेड काषी रोड मेरठ स्थित कम्पनी में निर्मित जिंक सल्फेट उर्वरक का प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया, जिसमें यह उर्वरक अमानक पाया गया। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने इस उर्वरक के क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा मेसर्स माॅं वैष्णो कृषि सेवा केन्द्र गुडी विकासखण्ड पंधाना द्वारा बेचा जा रहा सफल एग्रो केमिकल बीओ अदोधाना भवन दिल्ली द्वारा निर्मित प्रोफेनोफास कीटनाशक का प्रयोगशाला में परीक्षण कराया गया, जिसमें यह कीटनाशक अमानक स्तर का पाया गया। जिस पर उप संचालक कृषि श्री गुप्ता ने इस कीटनाशक के क्रय, विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment