AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 4 December 2018

आगामी 7 दिसम्बर को मनाया जायेगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

आगामी 7 दिसम्बर को मनाया जायेगा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 

खण्डवा 4 दिसम्बर , 2018 - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री उदय सिंह ने बताया कि झण्डा दिवस मनाने का उद्देश्य वीर सैनिकों को सम्मान देना एवं सैनिकों व आम नागरिक के बीच पारम्परिक आदर एवं आत्मीय सम्बधों को और मजबूत करना है। उन्होंने झण्डा दिवस पर आम नागरिकों से अपील की कि वे देश की सेना के साथ खुद को जोड़े और अपने सैनिकों एवं शहीदों के प्रति आदर एवं अपनापन प्रदर्शित करते हुये अधिक से अधिक अंशदान देकर सहयोग दें। झण्डा दिवस द्वारा एकत्रित राशि मुख्यतः पूर्व सैनिकों के पुर्नवास एवं उनके परिवारों के लिये कल्याणकारी योजनाओं में काम आती है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस सभी देशवासियों को प्रतिवर्ष एक ऐसा स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है जब वे खुद सेना के साथ भावनात्मक सम्बंध स्थापित कर सकते है एवं त्याग वे सेवा की भारतीय परम्परा के सहभागी बनने का गौरव का एहसास भी महसूस कर सकते है। 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री सिंह ने सभी देशवासियों से अपील की है कि इस अवसर पर पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण एवं पुर्नवास के लिये उदारता पूर्वक सहायता देने हेतु आगे आये। कोई भी नागरिक सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर अंशदान कर सहयोग प्रदान कर सकते है। इस वर्ष 7 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जेल रोड में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें पूर्व सैनिक, उनके आश्रितों के साथ साथ आम नागरिक भी उपस्थित हो सकते है। 

No comments:

Post a Comment