ओंकार महोत्सव के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
खण्डवा 13 दिसम्बर, 2018 - ओंकारेश्वर में ‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ का आयोजन 30 व 31 दिसम्बर को होेगा। महोत्सव के व्यवस्थित तरीके से आयोजन के लिए कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने जिले के अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेशानुसार प्रोटोकाॅल व्यवस्था का दायित्व अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने को सौंपा गया है। इसी तरह ‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ के सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार तथा ओंकारेश्वर में इससे संबंधित होर्डिंग व बैनर के लिए सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे को दायित्व सौंपा गया है। ‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ के दौरान विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी पुनासा श्रीमती ममता खेडे़ व जिला आबाकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही को सौंपा गया है।
‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ से संबंधित आमंत्रण पत्र प्रेषण के लिए अनुविभागीय अधिकारी खण्डवा श्री संजीव केशव पाण्डे को, वाॅटर स्पोर्टस के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री रविश श्रीवास्तव, कलाकारों के आवागमन हेतु लायजनिंग के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे, अनुविभागीय अधिकारी पुनासा को, कलाकारों की टिकट बुकिंग के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट श्री अशोक महाजन को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार फूड फेस्टिवल में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री खुशवंत सिंह सोलंकी एवं श्री आशुतोष मिश्रा को दायित्व सौपा गया है। इसके अलावा ट्रेकिंग के लिए नायब तहसीलदार श्री रामलाल पगारे, हैरिटेज वाॅक के लिए नायब तहसीलदार श्री सहदेव मौरे, मंदिर व्यवस्था एवं प्रोटोकाॅल के लिए नायब तहसीलदार मोहना श्री ए.के. मिश्रा व पटवारी मांधाता श्री अमित बोरलाय, फायर बिग्रेड व्यवस्था, शहर सौंदर्यीकरण के लिए मुख्य नगर परिषद अधिकारी श्री राजा यादव को दायित्व सौंपा गया है।
इसी तरह हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट मेला व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पुनासा श्री मनीष भारद्वाज एवं परियोजना अधिकारी एन.आर.एल.एम. जिला पंचायत खण्डवा नीलिमा सिंह को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार योगा एवं मेडीटेशन के लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री भानु कुमार आशापुरे व सहायक यंत्री जनपद पंचायत पुनासा श्री धर्मेन्द सांवले, फूड फेस्टिवल के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री शिवेन्दु जोशी व मुख्य नगर परिषद अधिकारी मांधाता श्री राजा यादव को दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा ओंकार विमर्श हेतु मंच व्यवस्था डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन, अतिथि उद्बोधन के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री नीलेश रघुवंशी को दायित्व सौंपा गया है। ओंकार महोत्सव के दौरान संगीत व नाट्य संध्या कार्यक्रम में मुख्य संयोजक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री नीलेश रघुवंशी, मंच व्यवस्था के लिए महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारद्वाज, कलाकारों की लायजनिंग के लिए उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता, उप संचालक पशु चिकित्सा श्री जितेन्द्र कुल्हारे व महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना श्री राजेन्द्र पंवार को दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह नर्मदा आरती के लिए नायब तहसीलदार मांधाता श्री उदय मण्डलोई, लेजर व आतिशबाजी के लिए तहसीलदार पुनासा श्रीमती स्वाति मिश्रा, साईनेज व होर्डिंग के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पी.एस. झानिया एवं स्वास्थ्य टीम के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रतन खण्डेलवाल को दायित्व सौंपा गया है।
No comments:
Post a Comment