AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 3 December 2018

मतगणना कर्मियों को प्रषिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

मतगणना कर्मियों को प्रषिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त

खण्डवा 3 दिसम्बर , 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के सदस्यों को प्रषिक्षण देने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि ये मास्टर ट्रेनर्स मतगणना दल के सदस्यों को 4, 7 एवं 10 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक दो सत्रों में प्रषिक्षण देंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रषिक्षण शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा में दिया जायेगा। जारी आदेष में जिन मास्टर ट्रेनर्स को प्रषिक्षण देने के लिए नियुक्त किया है , उसमें एस.एन. काॅलेज के प्राचार्य श्री पी.के. पाटिल, शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री समीर दीक्षित, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुनासा के प्राचार्य श्री शब्बीर हुसैन बोहरा, शासकीय षिक्षा महाविद्यालय खण्डवा के प्राचार्य डाॅ. उमेष अग्रवाल एवं डाॅ. अयूब खान, शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. नीरज दीक्षित, एस.एन. काॅलेज के प्राचार्य, डाॅ. आर.एस. सलूजा, डाॅ. अविनाष दुबे एवं शासकीय षिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर.के. यादव शामिल है। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर्स को निर्देष दिए कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित होकर प्रषिक्षण सम्पन्न कराना सुनिष्चित करें। 

No comments:

Post a Comment