AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 6 December 2018

शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन लोकसेवा केन्द्र में जमा करायें

शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण हेतु आवेदन लोकसेवा केन्द्र में जमा करायें

खण्डवा 6 दिसम्बर, 2018 - खण्डवा जिले के सभी विकासखण्ड क्षेत्रांतर्गत आने वाले शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र लायसेंस जिनका नवीनीकरण 31 दिसम्बर की स्थिति में समाप्त हो रहा है, उनके शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण का कार्य आगामी 14 दिसम्बर से प्रारंभ होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि लायसेंसधारी अपने आवेदन निकटतम लोक सेवा केन्द्र में निर्धारित आवश्यक दस्तावेज सहित जमा करावें ताकि नवीन शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि शस्त्र लायसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदक को अपने नवीनतम रंगीन छायाचित्र के साथ आवेदन पत्र एवं संलग्न निर्धारित प्रपत्र में शपथ पत्र प्राप्त करना होगा। लायसेंसी को विद्युत बिल बकाया नहीं होने के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अदेय प्रमाण पत्र भी जमा कराना होगा। साथ ही आवेदक को वर्तमान में खण्डवा जिले में निवास संबंधी प्रमाण पत्र बिजली बिल या टेलीफोन बिल या राशन कार्ड इनमें से कोई एक की छायाप्रति जमा कराना होगी। धारित मूल शस्त्र का सत्यापन सक्षम अधिकारी से कराया जाना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कलेक्ट्रेट की शस्त्र लायसेंस शाखा से कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में प्राप्त की जा सकती है।  

No comments:

Post a Comment