‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ के लिए सौंपे गए दायित्व समय सीमा में पूर्ण करें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले
ओंकारेश्वर में बैठक ली व स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
खण्डवा 15 दिसम्बर, 2018 - ओंकारेश्वर में ‘‘ओंकार महोत्सव‘‘ आगामी 30 व 31 दिसम्बर को मनाया जायेगा। इस दौरान ओंकारेश्वर में वाॅटर स्पोट्र्स गतिविधियों के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। ओंकारेश्वर महोत्सव के दौरान फूड फेस्टिवल, हैरिटेज वाॅक, ट्रेकिंग, हैण्डलूम व हेण्डीक्राफ्ट मेला, योगा एवं मेडिटेशन, नर्मदा आरती, लेजर आतिशबाजी जैसी गतिविधियां सम्पन्न होगी। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने शनिवार को ओंकार महोत्सव आयोजन की तैयारियों की ओंकारेश्वर में नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के साथ ओंकारेश्वर के विभिन्न घाटों पर जाकर ओंकार महोत्सव आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ओंकार महोत्सव आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में पूर्ण करें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे व एसडीएम पुनासा डाॅ. ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान नागर घाट, अभय घाट में मंच , नर्मदा आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम साथ ही फूड फेस्टिवल, हैण्डलूम, योगा एवं मेडिटेशन, हैरिटेज वाॅक, वाॅटर स्पोट्स, आतिशबाजी आदि की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान सभी नोडल अधिकारी को उन्होंने अपने अपने सौंपे गए दायित्व स्वप्रेरणा से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने मोनी बाबा आश्रम के पास पर्यटकों के लिए की जाने वाली फारेस्ट केम्पिंग आदि की व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जगह जगह साईन बोर्ड लगाए जायें, ताकि किसी भी पर्यटक को असुविधा न हो। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि संगीत महाविद्यालय, एग्रीकल्चर व मेडिकल काॅलेज और इंदौर के आईआईटी व आईआईएम के छात्रों को आंेकार महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी बुलाया जाये।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि ओंकार महोत्सव धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आयोजन है, अतः सभी अधिकारी सौंपे गए कार्य पूरी गंभीरता से करें। श्री गढ़पाले ने ओंकार महोत्सव आयोजन संबंधी होर्डिंग्स प्रदेश के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों व आसपास के शहरों के प्रमुख स्थानों पर लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ओंकार महोत्सव आयोजन के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों का बेहतर उपयोग करने के लिए भी अधिकारियों से कहा। बैठक में सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे ने ओंकार महोत्सव आयोजन की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment