अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण माॅनिटरिंग समिति की बैठक 17 दिसम्बर को
खण्डवा 15 दिसम्बर, 2018 - अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1995 के अंतर्गत जिला सर्तकता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग श्री नीलेष रघुवंषी ने बताया कि यह बैठक 17 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की समीक्षा, अजाक थाने में लंबित प्रकरणों की समीक्षा, अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत राहत स्वीकृति हेतु प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा, न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा, पीड़ितों को प्रदत्त यात्रा भत्ता पोषण आहार की समीक्षा, हत्या के प्रकरण में दी गई अनुकंपा नियुक्ति की समीक्षा व अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि व समय पर उपस्थित रहने के निर्देष दिए है।
No comments:
Post a Comment