AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 15 October 2014

जनसूचना अभियान के अंतर्गत मीडिया वर्कशॉप सम्पन्न सबका साथ सबका विकास

जनसूचना अभियान के अंतर्गत मीडिया वर्कशॉप सम्पन्न
सबका साथ सबका विकास




खण्डवा (14,अक्टूबर,2014) - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा आम आदमी से सीधा सम्पर्क स्थापित करने के उद्देश्य से देशव्यापी जन सूचना अभियान चलाया जा रहा है। यह शिविर विभागीय योजनाओं की मल्टीमीडिया कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत जिला प्रशासन के सहयोग से सूचना अनूठा प्रयास है। यह एक  विभिन्न मीडिया इकाईयों पत्र सूचना कार्यालय विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय, क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय, गीत एवं नाटक प्रभाग, दूरदर्शन, आकाशवाणी मिलकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास करेंगे। अभियान में पत्र सूचना कार्यालय तीन दिवसीय मेले में नोडल एजेंसी की भूमिका निभायेगा। इस कार्यक्रम के तहत खण्डवा के लोगों को सूचना, शिक्षा तथा मनोरंजन का लाभ एक साथ लेने का मौका मिलेगा। 
कार्यक्रम का शुभारंभ 15 अक्टूबर को खण्डवा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय मेले प्रांगण में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिताका आयोजन भी किया जाएगा। तीन दिवसीय जन सूचना मेले का समापन माननीय केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंदजी गहलोत द्वारा किया जाएगा। समापन समारोह के अवसर पर थावर चंद गहलोत द्वारा निःशक्तजनों को मोटराइज ट्राइसाईकिल का वितरण भी किया जायेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत तीनों दिनों तक मतदाता जागरूकता शिविर, स्वास्थ्य शिविर, रोजगार शिविर, बैकिंग सहायता शिविर आदि कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। 
वृहद प्रदर्शनी द्वारा देश में विभिन्न क्षेत्रों जैसे रक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, परिवहन, अंतरिक्ष आदि में हुये विकास को दर्शाया गया है। जिससे खण्डवा के लोगों को भारत सरकार के द्वारा पहले सौ दिनों में किये गये विकास कार्यो तथा सबका साथ सबका विकास अवधारणा की झलक देखने को मिलेगी।
जन सूचना अभियान एक जिला स्तरीय कार्यक्रम है, जिसके दौरान केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, सांसद आदर्श ग्राम योजना, स्किल इंडिया अभियान, आओ और भारत में निर्मातिण करो विजन, डिजिटल इंडिया योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना, आदि को जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिये गीत एवं नाटक प्रभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत कलाकार, भोपाल तथा उज्जैन से आ रहे है। तीनो दिनांे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा प्रश्न मंच का आयोजन भी किया जाएगा तथा सही जवाब देने वालों को पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय अपनी एक वृहद प्रदर्शनी भी लगायेगा।
इस अवसर पर एलडीएम श्री खान ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी समस्त संचार प्रतिनिधियों को दी। वही परियोजना अधिकारी समग्र स्वच्छता ने स्वच्छ भारत अभियान के विषय में बताया इस अवसर पर पीआईवी की सहायक निदेशक पूजा बी.वर्धन जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुनील वर्मा, और प्रभारी अधिकारी उज्जैन पीआईवी श्री तोमर उपस्थित थे। 
क्रमांक/49/2014/1566/वर्मा

No comments:

Post a Comment