AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 October 2014

= त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 पंच-सरपंचों के निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण अब 27 अक्टूबर को =

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, खण्डवा
समाचार
त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15
पंच-सरपंचों के निर्वाचन क्षेत्र का आरक्षण
अब 27 अक्टूबर को
त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 में पंचों/ सरपंचों, जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र का पूर्व में जारी आरक्षण कार्यक्रम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा संशोधित किया गया है ।
     त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2014-15 में आरक्षण के संशोधित कार्यक्रम अनुसार अब ग्राम पंचायत के वार्ड/ सरपंच पद के आरक्षण की कार्रवाई सोमवार 27 अक्टूबर,14                                                        को की जाएगी । इसी प्रकार अब मंगलवार 28 अक्टूबर,14 जनपद पंचायत, जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की तिथि निर्धारित की गई है । आरक्षण की कार्रवाई गांधी मेडीकल कालेज के हॉल में होगी ।
क्रमांक/95/2014/1615/वर्मा

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में नवम्बर माह के लिये खाद्यान्न आवंटित
प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की माँग अधिक होने के कारण केन्द्र सरकार से गेहूँ एवं चावल का अनुपात 80रू20 मिला करता था। अब वह 75रू25 की दर पर प्राप्त हुआ है।
माह नवम्बर में पीडीएस में गेहूँ का 2 लाख 12 हजार 804 मीट्रिक टन, चावल 71 हजार 758 मीट्रिक टन, शक्कर का 11 हजार 627 मीट्रिक टन एवं आयोडीन नमक का 11 हजार 627 मीट्रिक टन आवंटित किया गया है। आवंटित खाद्यान्न की जानकारी दुकानवार विभागीय वेबसाइट ूूू.उच.हवअ.पद/उचविवक पर प्रदर्शित की गई है। यह जानकारी बिना पासवर्ड के देखी जा सकती है।
क्रमांक/96/2014/1616/वर्मा

प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों के कर्मियों को 7 प्रतिशत महँगाई भत्ता
प्रदेश की सभी विद्युत कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सात प्रतिशत महँगाई भत्ता मिलेगा। इस संबंध आदेश जारी कर दिए गये है। एमपी पावर मेनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री मनु श्रीवास्तव ने जानकारी दी यह महँगाई भत्ता जुलाई 2014 से देय होगा। उल्लेखनीय है कि कार्मिकों को वर्तमान में 100 प्रतिशत महँगाई भत्ता मिल रहा है।
 कार्मिकों को अक्टूबर 2014 में देय महंगाई भत्ता अक्टूबर के वेतन के साथ देय होगा। पिछले तीन महीने में देय महंगाई भत्ते का नगद भुगतान अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किश्तों में किया जाएगा। माह जुलाई, अगस्त तथा सितंबर के महँगाई भत्ते की राशि क्रमशरू नवम्बर 2014, दिसंबर 2014 तथा जनवरी 2015 के वेतन के साथ देय होगी। 
क्रमांक/97/2014/1617/वर्मा







No comments:

Post a Comment