AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 October 2014

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किया ओंकारेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किया ओंकारेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण





खण्डवा (31 अक्टूबर 2014) - गुरूवार को कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने आगामी पंचक्रोशी यात्रा कार्तिक मेले एवं सिंहस्थ की तैयारी को लेकर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहॅुंचकर नाव से घाटो का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम बी. कार्तिकेन, तहसीलदार मुकेश काशिव, सीएमओ धीरेन्द्र सिंह सिकरवार, पटवारी हरेसिंह गवल्या आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने भ्रमगिरी घाट, भैरव घाट, गवमुख घाट, नागर घाट, आदि 10 घाटो का नाव की यात्रा कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ को प्रोजेक्ट बनवाकर जल्द से जल्द काम की तैयारियों को शुरू करने के निर्देश दिए। वही आश्रम एवं धर्मशालाओं के निरीक्षण के दौरान पट्टो की सीमा अनुसार अतिरिक्त अतिक्रमण पाये जाने पर  नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम, एवं तहसीलदार को नक्शे की जॉंच कर अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ कलेक्टर श्री अग्रवाल ने विज्ञान शाला से मुक्तिधाम तक मार्ग बनाने एवं साफ-सफाई पेयजल सहित सभी जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। इस प्रकार आंेकारेश्वर के प्रमुख मंदिरो का भी निरीक्षण किया। साथ ही मंदिरों के नक्शे मॅंगवाकर देखे तथा मंदिरो पर बनी पुरानी नकासियों को मशीनों द्वारा सफाई करने के निर्देश दिए। 
क्रमांक/125/2014/1645/वर्मा

No comments:

Post a Comment