AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 October 2014

नेशनल लोक सेवा बैठक का आयोजन गुरूवार को सम्पन्न

नेशनल लोक सेवा बैठक का आयोजन गुरूवार को सम्पन्न

खण्डवा (16,अक्टूबर,2014) - 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल वृहद लोक अदालत के संबंध में गुरूवार 16 अक्टूबर को जिला न्यायाधीश के कान्फ्रेन्स हॉंल में माननीय अभिनंदन कुमार जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल, वृहद लोक अदालत गौरीशंकर दुबे, विशेष न्यायाधीश अनुसूचित जाति , अनुसूचित जन जाति एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा गंगाचरण दुबे की उपस्थिति में शासन के समस्त विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में नेशनल, वृहद लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत सेवा का कार्य है, सभी विभागों के प्रमुख सेवा कार्य में अमूल्य योगदान दें, तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्रहियों को नेशनल लोक अदालत में प्रदान कर उसे सफल बनायें।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा ने जिले में पदस्थ समस्य अधिकारियों को शासन द्वारा जारी ‘‘आगे आए लाभ उठाये‘‘ शासकीय योजनाओं की पुस्तिका की ओर ध्यान आकर्षित कर निवेदन किया कि पुस्तक में उल्लिखित योजनायें लोक अदालत का विषय है, पक्षकार उन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। 6 दिसम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल वृहद लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में मामलों के निराकरण हेतु निर्देश दिए।
नेशनल, वृहद लोक अदालत को सफल बनाने हेतु शासन के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष से उक्त वृहद लोक अदालत में अधिकारिक प्रकरणों के निराकरण हेतु अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया। 
क्रमांक/66/2014/1585/वर्मा

No comments:

Post a Comment