AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 October 2014

प्रेरणा अभियान अंतर्गत माह नवम्बर में

प्रेरणा अभियान अंतर्गत माह नवम्बर में
40 नसबंदी शिविरों का आयेाजन
खण्डवा (30 अक्टूबर 2014) - ‘प्रेरणा अभियान‘‘ परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत माह नवम्बर 2014 में जिले की अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में 40 महिला, पुरूष नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। नसबंदी इन्दौर के सर्जन डॉ. ललित मोहन पंत, डॉ. महाडिक, डॉ. कंसल, के व्दारा की जायेगी। जिला चिकित्सालय में पुरूष नसबंदी प्रतिदिन डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा की जाती है । महिला नसबंदी जिला चिकित्सालय खण्डवा, पंधाना छैगांवमाखन, जावर में दिनांक 3, 10, 17 तथा 24 नवम्बर को, मून्दी, पुनासा, सुलगावं में दिनांक 5, 12, 19, 26 नवम्बर को, खालवा, हरसूद किल्लौद, सिंगोट में दिनांक 7, 14, 21, 28 नवम्बर  को नसबंदी की जायेगी । इन शिविरों में आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व्दारा व्यापक प्रचार-प्रसार कर उन्हें प्रेरित कर नसबंदी के लिए सम्बन्धित स्वास्थ्य संस्थाओं में लेकर जायेगी। नसबंदी कराने वाले हितग्राही पुरूष को एक हजार एक सौ नगद व  प्रेरक को  200 रू. नगद दिये जोयगे तथा महिला नसबंदी हितग्राही को 600 रू. व प्रेरक को 150 रू. नगद दिये जावेगंे । 
क्रमांक/121/2014/1641/वर्मा

No comments:

Post a Comment