AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 24 October 2014

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में नवम्बर माह के लिये खाद्यान्न आवंटित

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में नवम्बर माह के लिये खाद्यान्न आवंटित
प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली में चावल की माँग अधिक होने के कारण केन्द्र सरकार से गेहूँ एवं चावल का अनुपात 80रू20 मिला करता था। अब वह 75रू25 की दर पर प्राप्त हुआ है।
माह नवम्बर में पीडीएस में गेहूँ का 2 लाख 12 हजार 804 मीट्रिक टन, चावल 71 हजार 758 मीट्रिक टन, शक्कर का 11 हजार 627 मीट्रिक टन एवं आयोडीन नमक का 11 हजार 627 मीट्रिक टन आवंटित किया गया है। आवंटित खाद्यान्न की जानकारी दुकानवार विभागीय वेबसाइट ूूू.उच.हवअ.पद/उचविवक पर प्रदर्शित की गई है। यह जानकारी बिना पासवर्ड के देखी जा सकती है।

No comments:

Post a Comment