AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 October 2014

==श्रमदान से बोरी बंधान से जल संरक्षण==

श्रमदान से बोरी बंधान से जल संरक्षण
खण्डवा (20,अक्टूबर,2014) - म.प्र. जन अभियान परिषद् छैगांमाखन की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति संगवाडा एवं सिर्रा ने जल संरक्षण के लिये  बोरी बंधान बनाया। बोरी बंधान में जहां खर्च कम आता हेै। बल्कि कम मेहनत में भी काभी जल का संरक्षण किया जा सकता है। जल को सहेजने के लिए विकासखंड कि ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लगातार प्रयास करती है। जिनके सार्थक परिणाम भी आ रहे है। यही करण है कि गांव गांव में बोरी बंधान के माध्यम से जल संरक्षण किया जा रहा है।  जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनी कार्य करते ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति संगवाडा के अध्यक्ष रामसिंह सचिव संजूसिंह सभी सदस्यो ने एवं ग्रामीणजनो ने मिलकर  35 बोरिया का एक बोरी बंधान बनाया है ।
  ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिर्रा के अध्यक्ष गोपीचंद सचिव दिनेष एवं नगर समिति कि  सभी सदस्यो ने एवं ग्रामीणजनो और नगर समिति के अध्यक्ष मनीष मोर्य एवं विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा सभी ने मिलकर  100 बोरिया का एक बोरी बंधान बनाया है इस कार्य हेतु ग्राम कि समितियों के सदस्यो ने आपस में बोरी एकत्रित कर 135 बोरीयां में मिट्टी भरकर श्रमदान के माध्यम से ग्राम संगवाडा एवं सिर्रा के समीप में बोरी बंधान किया। इस कार्य में ग्रामवासियों ने भी सहयोग किया। बोरी बंधान का निर्माण हो जाने से पर्याप्त मात्रा  में जल एकत्र हो गया है। जिसमें पशुओं को पीने के लिए जल का उपयोग किया जा रहो । पंचायत द्वारा बनाये गये पक्के स्टापडेमों के गेट लगाये जाने हेतु जागरूकता अभियान प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से भी चलाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment