AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 10 October 2014

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गयी जन सूचना अभियान कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा

सीईओ जिला पंचायत द्वारा की गयी जन सूचना अभियान कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा

खण्डवा (09,अक्टूबर,2014) - भारत सरकार तथा मध्य प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु दिनांक 15 से 17 अक्टूबर 2014 तक पुलिस मैदान खंडवा में आयोजित होने वाले जन सूचना अभियान कार्यक्रम के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खंडवा द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर को कार्यक्रम हेतु गठित समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित कर विभिन्न निर्देश दिये गये। सीईओ जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी विभाग उनकी योजनाओं से संबंधित जानकारी फलैक्स बैनर के माध्यम से प्रसारित करने के साथ-साथ पम्पलेट वितरण व योजनाओ का डिमॉस्ट्रेशन भी करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।  नगर निगम के अधिकारी श्री मिश्रा को श्यामाप्रसाद मुखर्जी शहरी मिशन व शहरी विकास की अन्य नवीन योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देष दिये गये।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमो हेतु व्यवस्थाओं के निर्देश दिये गये। जिला महिला बाल विकास अधिकारी को स्वस्थ्य शिशु प्रतियोगिता व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को व्यवस्थित रूप से कराने हेतु रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये गये। अग्रणीय बैंक प्रबंधक को प्रधानमंत्री जन-धन योजना का प्रचार-प्रसार विशेष रूप से करने व स्वच्छ भारत अभियान के व्यापक प्रचार- प्रसार के निर्देश दिये गये। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 
क्रमांक/27/2014/1544/
10 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी जाने वाली यात्रा स्थगित 
खण्डवा (09,अक्टूबर,2014) - मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जगन्नाथपुरी जाने वाले यात्री जो कि यात्रा के लिए 10 अक्टूबर को जाने वाली टेªन उड़ीसा में तूफान को देखते हुए यात्रा स्थगित कर दी गई है।
क्रमांक/28/2014/1545/

No comments:

Post a Comment