AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 19 October 2014

युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न


युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

खण्डवा (17,अक्टूबर,2014) - नेहरू युवा केन्द्र खण्डवा के तत्तावधान एवं संस्कार युवा मण्डल खण्डवा के सहयोग से 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ पोषण आहार पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज दोपहर पश्चात ग्राम भण्डारिया में स्वशक्ति महिला मण्डल के सानिध्य में सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण में युवाओं  को युवा शक्ति से लेकर युवाओं में नेतृत्व की भावना कैसे उत्पन्न हो सके इस विषय को लेकर स्त्रोेत व्यक्तियों ने अपने उद्बोधनों से काफी प्रेरित किया साथ ही पोषण आहार, विज्ञान के चमत्कार और स्वच्छता पर विशेष बल देते हुये सभी वक्ताओं ने अपने-अपने उद्बोधन में बताया कि स्वास्थ्य यदि है तो हम सब कुछ कर सकते है यदि नही तो हम कुछ भी नही। आज स्वच्छता को लेकर हमने जो सकंल्प लिया है कि हम स्वयं ना गदंगी करेंगे ना ही किसी को करने देंगे। इसकी शपथ मधुकर पंवार क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी इन्दौर द्वारा जिला युवा समन्वयक पी.एस. राठौर एवं समस्त अतिथियों के समक्ष दिलाई गई। स्वशक्ति महिला खण्डवा द्वारा विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के माध्यम से पोषण आहार एवं महिला सशक्तिकरण तथा स्वास्थ्य पर विभिन्न वक्ताओं के द्वारा खासकर महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रथम दिवस पर अतिथि एवं वक्तागणों में मुधकर पंवार इंदौर क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, पी.एस. परमार प्रचार अधिकारी भारत सरकार उज्जैन, विनीत कौशिक पेट्रोलियम कंजर्वेशन भोपाल, डॉं. मितालीसैन गुप्ता, श्रीमती अणिमा उबेजा पूर्व महापौर एवं समाजसेवी, श्रीमती मधुबाला शैलार अध्यक्ष लायन्स क्लब खण्डवा, द्वितीय दिवस श्रीमती आशा उपाध्याय योगाचार्य, सीमाप्रकाश अध्यक्ष स्पधन, श्रीमती सुनिता रायकरवार समाजसेवी, तृतीय दिवस समापन अवसर पर आर.सी. पनिका मुख्य चिकित्सा अधिकारी , प्रमोद जैन समाजसेवी खण्डवा, नाजीउद्दीन सिद्यानिया, डॉं. पुंडिकराव निकम के द्वारा तीनों दिनों में प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण एवं पुरस्कार वितरण किया गया। युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला युवा समन्वयक पी.एस. राठौर द्वारा सभी अतिथियों का एवं युवा प्रतिभागियों का आभार मानते हुये सभी का धन्यवाद किया। 
क्रमांक/71/2014/1590/वर्मा 

No comments:

Post a Comment