AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 10 October 2014

10 अक्टूबर को भी आयोजित होगा विकलांक निःशक्तजन परीक्षण शिविर कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने दिए निर्देश

10 अक्टूबर को भी आयोजित होगा विकलांक निःशक्तजन परीक्षण शिविर
कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने दिए निर्देश
दो दिवसीय निःशक्तजन परीक्षण शिविर में 1 हजार से अधिक लोगो का हुआ परीक्षण 







खण्डवा (09,अक्टूबर,2014) - 10 अक्टूबर शुक्रवार को भी निःशक्तजन विकलांक शिविर का अयोजन किया जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि विगत दो दिन की तरह ही शिविरों का प्रभावी आयोजन करे। इसके पूर्व बुधवार और गुरूवार को निःशक्तजन का दो दिवसीय मूल्यांकन, परीक्षण शिविर जिला प्रशासन के निर्देश में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया । कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल, और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित तोमर, ने शिविर  का अवलोकन कर व्यवस्थायें देखी । साथ ही  निःशक्तजनों से चर्चा भी की। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने शिविर में भोजन, पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वही मूक बधिर छात्रा राधिका जो शिविर में कलेक्टर से बात की। राधिका ने अपनी उगलियों के इशारे से ए से जेड तक की अंग्रेजी वर्णमाला को समझाया और वहॉं उपस्थित सभी अधिकारियों के नाम भी उन्हें अपने उगलियों के ईशारे से बताए। उसी दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने राधिका से पूछा आप पढ़कर क्या बनना चाहती है। तो उसने हाथ के इशारे से टीचर बनने की बात कही। वही शिविर में बुधवार को पंधाना, छेगांवमाखन खंडवा गा्रमीण एवं शहरी क्षेत्र के निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें प्रमाण पत्र प्रदाय कर कृतिम अंग एवं श्रवण यंत्र के लिये चयनित किया गया । शिविर में अस्थिरोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ व नाक कान गला रोग विशेषज्ञ सहित आडियोमेट्रिस्ट द्वारा निःशक्तजनों का परीक्षण किया गया । कृ़ितम अंग के लिये चयनित किये गये निःशक्तजनों को 17 अक्टूबर 2014 को भारतीय कृ़ि़़़तम अंग निर्माण निगम, एलिम्को कानपुर द्वारा प्रदाय किये जावेगे। शिविर में एलिम्कों कानपुर की ओर से डॉ. दुबे, डॉ.आर.एल.दास, पी.ओ.ऑफिसर जबलपुर साथ में शरद बिल्लोरे आडियोमेट्रिस्ट भी उपस्थित हुये । शिविर में डॉ.एसी.जैन, डॉ.ए.एन.बाजपेई, डॉ.अनिरूद्ध कौशल, डॉ.कविता कवचे, डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. आशीष मंडलोई इंदौर के मानसिक चिकित्सक डॉ. संजीव त्रिपाठी सहित जिला अस्पताल खंडवा का स्टाफ पेरा मेडिकल व नर्सेस छात्राओं द्वारा सेवायें प्रदान की गई । शिविर में प्रथम दिवस नगर निगम खंडवा-133, नगर पंचायत पंधाना-48, जनपद पंचायत खंडवा-125, जनपद छैगंावमाखन-117 तथा जनपद पंधाना-149 तथा 40 प्रतिशत से कम वाले निःशक्तजनों के 165 पंजीयन किये गये । शिविर में नगर निगम खंडवा, नगर पंचायत पंधाना, जनपद खंडवा, छेगांवमाखन व पंधाना के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे । वही आवश्यक प्रमाण पत्र के लिये तहसील खंडवा, पंधाना के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे । शिविर मे लायंस क्लब, लायनेस क्लब अन्य स्वयं सेवी सस्थाओं द्वारा भी पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।   
वही गुरूवार दुसरे दिन नगर परिषद मून्दी, ओंकारेश्वर, हरसूद तथा जनपद पुनासा, हरसूद, खालवा व किल्लौद क्षेत्र के निःशक्तजन शिविर में उपस्थित थे। जिसमें 320 के लगभग निःशक्तजन शिविर में पंजीयन कराया गया। 
इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने गुरूवार को शिविर में निःशक्तजनों को देखते हुए उन्होंने आदेश दिए की शिविर को एक दिन और बड़ा 10 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से वहॉं के अधिकारी और कर्मचारी अपनी सेवाएॅं प्रदान करेंगे। कोई भी निःशक्तजन जो जिनका पंजीयन नही हुआ है वो 10 अक्टूबर को भी करवा सकता है। इस प्रकार पंजीयन करने वाले निःशक्तजनों को साथ में राशनकार्ड, आधार कार्ड, दो फोटो, विकलांगता प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ ले कर आए। जिनसे की उन्हें कोई परेशानी न हो और उनका कार्य जल्दी हो सके। 
    क्रमांक/26/2014/1543/

No comments:

Post a Comment