AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 October 2014

निर्वाचन आयोग मतदाताओं को शिक्षितए जागरूक करने के अभियान के लिये देगा नेशनल मीडिया अवार्ड

निर्वाचन आयोग मतदाताओं को शिक्षितए जागरूक करने के अभियान के लिये देगा नेशनल मीडिया अवार्ड

खण्डवा (29,अक्टूबर,2014) - भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदाताओं को मतदान के प्रति शिक्षित एवं जागरूक करने के लिये अभियान चलाने वाले मीडिया हाउस को नेशनल मीडिया अवार्ड देगा। अवार्ड प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अलग.अलग दिया जायेगा। आयोग ने सभी राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से निर्वाचन के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले दो मीडिया हाउस के नामांकन अनुशंसा सहित भेजने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने अवार्ड संबंधी 9 अक्टूबर के सर्कुलर को सीईओ की वेबसाइट पर भी अपलोड करने को कहा है। मीडिया हाउस अपना नामांकन सीधे आयोग को भी भेज सकते हैं। प्राप्त समस्त नामांकन पर आयोग द्वारा गठित ज्यूरी द्वारा विचार किया जायेगा। नामांकन सीईओ की अनुशंसा सहित आगामी 30 अक्टूबर तक आयोग को प्राप्त हो जाना चाहिये। मीडिया अवार्ड 25 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जायेगा।
सिविल सोसायटी - लोकसभा निर्वाचन 2014 में मतदाता शिक्षा और जागरूकता पर सर्वश्रेष्ठ अभियान के संचालन के लिये आयोग सिविल सोसायटी संगठन पुरस्कार भी देगा। पुरस्कार के लिये मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ अधिकाधिक भागीदारी करने वाले सिविल सोसायटी संगठनों द्वारा इसके लिये नामांकन किया जा सकेगा। प्रत्येक नामांकन के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीध्जिला निर्वाचन पदाधिकारी की लिखित अनुशंसा सलंग्न करना होगी। स्व.नामांकन पर विचार नहीं होगा। आयोग ने राज्यों से पुरस्कार के लिये निर्धारित प्रपत्र में प्रविष्टियाँ आगामी 15 नवम्बर तक मांगी हैं। राष्ट्रीय सिविल सोसायटी संगठन पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जायेगा
क्रमांक/113/2014/1633/वर्मा

No comments:

Post a Comment