AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 October 2014

=अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत वृद्धि=

अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों के महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत वृद्धि
खण्डवा (20,अक्टूबर,2014) - राज्य शासन ने पंचायत राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को वेतन-बेण्ड में वेतन एवं संवर्ग वेतन के योग पर एक जुलाई, 2014 से महँगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब उन्हें 107 प्रतिशत की दर से महँगाई भत्ता दिया जायेगा। भत्ता माह जुलाई, 2014 के वेतन से देय होगा। महँगाई भत्ते का भुगतान अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को उन्हीं संस्थाओं द्वारा दिया जायेगा, जहाँ वे कार्यरत हैं।

No comments:

Post a Comment