AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 October 2014

खण्डवा समेत प्रदेश के 4 जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण

खण्डवा समेत प्रदेश के 4 जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूटरीकरण

खण्डवा (30 अक्टूबर 2014) - प्रदेश के 4 जिले खण्डवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद एवं हरदा के साथ इंदौर एवं भोपाल के नगरीय क्षेत्रों में जहाँ आधार-कार्ड के 90 प्रतिशत से अधिक इनरोलमेंट होने के कारण प्रायोगिक तौर पर कम्प्यूटर आधारित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रारंभ किये जाने की तैयारी की जा रही है। 
इस योजना में प्रत्येक व्यक्ति की समग्र आई.डी. के साथ उसके आधार नम्बर की प्रविष्टि की जायेगी। योजना में प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में पीओएस मशीन उपलब्ध करवाई जायेगी, जो हितग्राही के आधार नम्बर के साथ उंगलियों के निशान की (बायोमेट्रिक) जानकारी ले सकेंगे। उपभोक्ता द्वारा मशीन पर तर्जनी उंगली लगाने पर उस व्यक्ति के परिवार की राशन पात्रता प्रदर्शित होगी। यह व्यवस्था जनवरी, 2015 से उक्त स्थानों पर लागू किये जाने की तैयारी की जा रही है।
क्रमांक/119/2014/1639/वर्मा

No comments:

Post a Comment