AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 15 October 2014

13 अक्टूबर को खण्डवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से विभूषित होंगे

13 अक्टूबर को खण्डवा में
राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से विभूषित होंगे
विख्यात गीतकार समीर

खण्डवा (11अक्टूबर,2014) - खण्डवा में विख्यात गीतकार समीर को मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से विभूषित किया जायेगा। महान गायक एवं हरफनमौला कलाकार स्वर्गीय किशोर कुमार के नाम पर स्थापित यह सम्मान प्रत्येक वर्ष बारी-बारी से निर्देशन, अभिनय, पटकथा एवं गीत लेखन के क्षेत्र में प्रदान किया जाता है।  

पुलिस लाइन, खण्डवा में आयोजित इस समारोह में संध्या 7 बजे मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री कुँवर विजय शाह मुख्य अतिथि के रूप में श्री समीर को यह सम्मान प्रदान करेंगे। इस अवसर की अध्यक्षता संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा करेंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान होंगे। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती भावना विजय शाह, मांधाता के विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर, खण्डवा के विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना की विधायक श्रीमती योगिता बोरकर एवं खण्डवा जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर शामिल होंगे। समारोह में श्री समीर का प्रशस्ति वाचन प्रमुख सचिव, संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव करेंगे।

श्री समीर को यह सम्मान गीत लेखन के क्षेत्र में प्रदान किया जा रहा है। इस सम्मान के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा गठित चयन समिति की एक बैठक कुछ समय पहले मुम्बई में आयोजित की गयी थी। चयन समिति में विख्यात पटकथाकार सलीम खान, अभिनेता निर्देशक सतीश कौशिक, प्रख्यात पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल, गीत लेखक इब्राहिम अश्क तथा फिल्म पत्रकार जयप्रकाश चौकसे शामिल थे। समिति ने सर्वसम्मति से समीर का नाम इस सम्मान के लिए सुनिश्चित किया। राज्य शासन के लिए चयन समिति का निर्णय बन्धनकारी होता है। चयन समिति की सर्वसम्मत अनुशंसा के आधार पर शासन द्वारा यह सम्मान समीर को प्रदान किया जायेगा। इस सम्मान के अन्तर्गत दो लाख रुपए की राशि, सम्मान पट्टिका, शाल एवं श्रीफल प्रदान किए जायेंगे। 

राष्ट्रीय किशोर कुमार से सम्मान से इस बार विभूषित होने वाले विख्यात गीतकार समीर का जन्म 24 फरवरी 1958 में हुआ। वे हिन्दी सिनेमा जगत के श्रेष्ठ और निरन्तर सृजन सक्रिय गीतकार हैं। अपने समय के प्रतिष्ठित गीतकार अनजान के बेटे समीर तीन दशक से लगातार फिल्मों में एक गीतकार के रूप में अपनी सम्मानजनक उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने माधुर्यभरे गीत लिखे हैं जिन्हें अपने समय के श्रेष्ठ गायक कलाकारों ने स्वर दिया है और वे गीत लोकप्रिय तथा यादगार रहे हैं। दिल, आशिकी, दीवाना, हम हैं राही प्यार के, कुछ कुछ होता है, बेटा, साजन, राजा हिन्दुस्तानी, फिजा, धड़कन, कभी खुशी कभी गम, देवदास, तेरे नाम, धूम, साँवरिया, राओड़ी राठौड़, दबंग-2 आदि अनेक ऐसी फिल्म हैं जिनमें समीर के लिखे गीत सुनने वालों की जुबाँ पर लम्बे समय बने रहे हैं। उन्हें अनेक वर्ष निरन्तर फिल्म फेयर पुरस्कार मिले हैं, आइफा, स्क्रीन अवार्ड प्राप्त हुए हैं। उत्तरप्रदेश सरकार का यश भारती सम्मान भी प्राप्त हुआ है। सम्मान अलंकरण के पश्चात विख्यात पार्श्व गायिका ऊषा मंगेशकर की गीत-संगीतमय प्रस्तुति भी आयोजित की जायेगी। 
क्रमांक/31/2014/1548/वर्मा

No comments:

Post a Comment