AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 October 2014

विकलांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत

विकलांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत
शुक्रवार को पुलिस ग्राउण्ड में होगा कार्यक्रम का आयोजन

खण्डवा (16,अक्टूबर,2014) - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विकलांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 17 अक्टूबर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड में होगा। जिसका की शुभारंभ देश के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत करेंगे। इस अवसर पर सांसद खण्डवा लोकसभा क्षेत्र नंदकुमार सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। 
केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 17 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे इन्दौर से खण्डवा के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसके बाद वह 10 बजे खण्डवा पहॅुचेंगे। उसके बाद दोपहर 11 बजे कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 3ः00 बजे खण्डवा से नागदा के लिए प्रस्थान करेंगे। 
गोरतलब है कि बुधवार को जन सूचना अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर श्री महेश अग्रवाल ने विकलांगजन उपकरण वितरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया था कि  17 अक्टूबर को समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा लगभग 1100 निःशक्तजनों को 1 करोड़ से अधिक राशि की सामग्री जैसे ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, और श्रवणयंत्र का वितरण किया जाएगा।
क्रमांक/59/2014/1576/वर्मा


No comments:

Post a Comment