AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 26 October 2014

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आरक्षण संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आरक्षण संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न
खण्डवा - ( 25 अक्टूबर ) - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आम चुनाव वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के वार्ड और सरपंच के पद के आरक्षण के लिये विहित अधिकारी सीईओ जनपद पंचायत एवं ब्लाक पंचायत अधिकारियों का प्रशिक्षण 25 अक्टूबर शनिवार को जिला पंचायत सभागृह में दो चरणो में आयोजित किया गया। पंधाना, छैगंावमाखन एवं खण्डवा जनपद पचंायत के संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रातः 10.00 बजे से एवं हरसूद, बलडी, खालवा एवं पुनासा जनपद पंचायत के संबंधित अधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर 2.00 बजे से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान पंच एवं सरपंच के आरक्षण हेतु लाड डालने की प्रक्रिया, सभी वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग अनारक्षित एवं 50 प्रतिशत महिलाओं के आरक्षण की प्रक्रिया को समझाया गया। इस दौरान शासन से प्राप्त निर्देशो की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई। साथ ही अभी तक इन अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही व आगामी तैयारियों की चर्चा भी की गई। प्रशिक्षण जिला सहायक संचालक श्री जम्बू जैन के द्वारा दिया गया।

No comments:

Post a Comment