AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 16 October 2014

उच्च-स्तरीय समिति का गठन

उच्च-स्तरीय समिति का गठन

खण्डवा (16,अक्टूबर,2014) - राज्य शासन ने 10×40 मेगावॉट महेश्वर जल विद्युत परियोजना जिला खरगोन के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों के समाधान के संबंध में एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव वित्त होंगे। 
सदस्यों में प्रमुख सचिव ऊर्जा, संयुक्त सचिव (हाइड्रो) भारत सरकार विद्युत मंत्रालय नई दिल्ली, निदेशक (वित्त) पॉवर फायनेंस कार्पोरेशन नई दिल्ली, प्रतिनिधि भारतीय स्टेट बेंक और उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हाइडल पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड विकास मिशन को शामिल किया गया है। प्रबंध संचालक एम.पी. पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड समिति के सदस्य एवं संयोजक होंगे।
समिति परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिये समग्र रूप से विचार कर अपनी अनुशंसा 30 नवम्बर के पूर्व राज्य शासन/केन्द्र शासन को प्रस्तुत करेगी।
क्रमांक/69/2014/1588/वर्मा

No comments:

Post a Comment