पुलिस अधीक्षक ने फरार अरोपियों की सूचना देने पर किया ईनाम घोषित
खण्डवा 12 दिसम्बर, 2018 - पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने थाना मोघटरोड में विभिन्न अपराधों के पंजीबद्ध प्रकरणों के आरोपियों शकील उर्फ गब्बर निवासी स्लाटर हाउस के पास शंकर तालाब खण्डवा एवं विशाल उर्फ छोटू निवासी पड़ावा खण्डवा पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन ने बताया कि इसके अलावा गत दिनों डाॅ. संजय श्रीवास्तव के घर गत दिनों हुई घटना के प्रकरण में शामिल अज्ञात अरोपियों पर भी 10 हजार रू. का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपियों के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, थाना मोघटरोड के दूरभाष क्रमांक 0733-2224167 व नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा के मोबाइल नम्बर 9479994703 पर सूचना दे सकता है।
No comments:
Post a Comment