जिले में मनाया सशस्त्र झण्डा दिवस
खण्डवा 7 दिसम्बर, 2018 - सशस्त्र झण्डा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में झण्डा दिवस मनाया गया, जिसमें कारगिल युद्ध, आपरेशन रक्षक में शहीद सैनिको को श्रद्धांजली दी गई। सर्व प्रथम सुबेदार श्री राज्यपाल लोने के द्वारा झण्डा दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति महोदय के संदेश का वाचन किया तथा झण्डा दिवस के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने सभी लोगों से सैनिक कल्याण कार्यो के लिए अधिक से अधिक दान देने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर श्री उदय सिंह के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया का संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर 36 एनसीसी बटालियन के कमाण्डेट कर्नल श्री अजीत सिंह ढिल्लो ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गढ़पाले के साथ एनसीसी केडेटस व अन्य आम नागरिकों ने खुलकर सेना के लिये दान दिया। कार्यक्रम में सेंट जोसेफ स्कूल के नर्सरी व प्रायमेरी के बच्चे सुबह सुबह स्कूल जाने के पूर्व पुण्य कार्य हेतु अपना गुल्लक लेकर आये तथा अपना दान देकर छोटे छोटे बच्चों ने देश व सेना के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। कार्यक्रम में सुबेदार मेजर श्री जगदीश चंद कटारे, सुबेदार श्री लखन सिंह, चन्द्रभान सिंह मण्डलोई, उप संचालक उद्यानिकी श्री राजू बड़वाय सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment