मतगणना मंे रिटर्निंग अधिकारियों के सहयोग के लिए अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 8 दिसम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए गठित मतदान दलों के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए विधानसभावार मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए है। उल्लेखनीय है कि आगामी 11 दिसम्बर को जिला शिक्षण संस्थान डाईट में प्रातः 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि मतगणना सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए जो मास्टर टेªनर्स को नियुक्त किए गए थे वे मतगणना स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी के सहयोगी के रूप में भी कार्य करेंगे। जारी आदेश अनुसार जो मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त किए गए है, उनमें मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए डाॅ. कुलदीप सिंह फरे , डाॅ. शरद शर्मा व श्री आर.के. यादव शामिल है। इसके अलावा हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए डाॅ. अयूब खान, डाॅ. समीर दीक्षित व श्री शेख मोहम्मद , खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री पी.के. पाटिल, डाॅ. आर.एस. सलूजा व डाॅ. अविनाश दुबे तथा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए डाॅ. उमेश अग्रवाल, डाॅ. जोगेन्द्र कुमार बाथरी व डाॅ. नीरज दीक्षित शामिल है। ये सभी अधिकारी 11 दिसम्बर को प्रातः 5 बजे डाईट स्थित मतगणना स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी से सम्पर्क करने के लिए निर्देश दिए गए है।
No comments:
Post a Comment