AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 5 December 2018

मतगणना सम्पन्न कराने हेतु नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

मतगणना सम्पन्न कराने हेतु नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 5 दिसम्बर, 2018 -  विधानसभा निर्वाचन के दौरान 11 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से स्थानीय जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान खण्डवा में मतगणना आरंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि मतगणना सम्पन्न कराने हेतु नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जारी आदेष अनुसार सम्पूर्ण मतगणना कार्य का पर्यवेक्षण एवं मतगणना स्थल पर की जाने वाली समस्त व्यवस्थाओं का सभी रिटर्निंग अधिकारियों से समन्वय के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेष रघुवंषी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा सहायक संचालक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीरज पाराषर को सम्पूर्ण मतगणना कक्ष, टेबलों एवं मतगणना स्थल पर लगवाये जाने वाले सभी फ्लेक्स व संकेतको को चस्पा कराने जैसे कार्य के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्राध्यापक एस.एन. काॅलेज डाॅ. आर.एस. सलूजा व डाॅ. अविनाष दुबे को मतगणना प्रषिक्षण का नोडल अधिकारी बनया गया है। बेरिकेटिंग इत्यादि व्यवस्था के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री पी.एस. झानिया को नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री एस.के. त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। अनुविभाग अधिकारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बी.एल. काजले को सहायक नोडल अधिकारी विद्युत व्यवस्था के लिए नियुक्त किया गया है। 
जारी आदेष अनुसार मतगणना हेतु ई.व्ही.एम. गणना टेबलों तक पहुंचवाने के पष्चात ईव्हीएम सीलिंग कक्ष तक पहुंचवाने तथा सीलिंग पष्चात मषीने जिला निर्वाचन अधिकारी के वेयर हाउस में नियत स्थान व आयोग के निर्देषानुसार मषीनों का वेयर हाउस में ईटीएस साफ्टवेयर के माध्यम से इंद्राज कराने संबंधी सभी कार्यो का समन्वय कर कार्य पूर्ण कराने के लिए प्राचार्य शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज खण्डवा श्री सी.जी. ढबू, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री बी.डी. शर्मा तथा कोषालय अधिकारी श्री रूमसिंह डुडवे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। भोजन व्यवस्था के लिए जिला आपूर्ति विभाग अधिकारी श्री डी.एस. मुजाल्दा को नोडल अधिकारी तथा खाद्य निरीक्षक श्री रोहित देवल एवं खाद्व निरीक्षक श्री ए.के. नागराज को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया। टेबूलेषन के लिए नोडल अधिकारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार, प्रबंधक ई गवर्नेंस सोसायटी श्री अनिल चंदेल एवं प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री शैलेन्द्र जाधम को बनाया गया है। सूचना संप्रेषण के लिए वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री के.के. मौर्य को नोडल अधिकारी तथा सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री सुषील मंगल को बनाया गया है। स्ट्रांग रूम से ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना टेबलो पर पहुंचवाना तथा मतगणना पष्चात उक्त मषीने सीलिंग कक्ष तक पहुंचवाने के लिए जिला स्तरीय नोडल अधिकारी जिला कोषालय अधिकारी श्री रूम सिंह डूडवे को बनाया गया है। मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक कोषालय अधिकारी श्री विनीत शर्मा, हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक कोषालय अधिकारी श्री आदित्य देव सोनवाने, खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त कोषालय अधिकारी श्री मनीष सोलंकी तथा पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए सहायक कोषालय अधिकारी श्री संदीप गवली को बनाया गया है। इसके अलावा सामग्री वितरण एवं परिचय पत्र निर्माण के लिए नोडल अधिकारी प्राचार्य जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान श्री एस.के. भालेराव को बनाया गया है। इसी तरह नोडल अधिकारी कर्मचारी कल्याण शाखा के लिए श्रम पदाधिकारी श्री अनिल भोर को नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment