अमानक गेहूं बीज के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध
खण्डवा 5 दिसम्बर, 2018 - अंकुर बीज उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति मर्यादित खण्डवा में निर्मित गेहूं बीज जो कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खेड़ी द्वारा बेचा जा रहा था, परीक्षण के दौरान इसे अमानक पाए जाने से उसके क्रय , विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर उप संचालक कृषि श्री रामस्वरूप गुप्ता ने प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रक्रिया प्रभारी बीज एवं फार्म विकास निगम खण्डवा में निर्मित गेहंू बीज जो कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खारकलां द्वारा बेचा जा रहा था, परीक्षण के दौरान इसे अमानक पाए जाने से उसके क्रय , विक्रय, परिवहन व भण्डारण पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment