AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 10 December 2018

आज होगी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना,कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

आज होगी विधानसभा निर्वाचन की मतगणना,कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

खण्डवा 10 दिसम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए मतगणना की तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार सुबह प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जायेगी तत्पश्चात ईव्हीएम से प्राप्त मतो की गिनती का कार्य प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। अधिकारियों, अभ्यार्थियों, राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों व आम नागरिकों के वाहनों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए वाहन पार्किंग की बेहतर व्यवस्था की गई है।
      मतगणना स्थल पर मीडिया के लिए भी अलग कक्ष बनाया गया है, जहाॅं उन्हें प्रत्येक राउण्डवार अभ्यार्थियों को प्राप्त मतों की जानकारी समय समय पर उपलब्ध कराई जायेगी। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। मीडिया प्रतिनिधियों को केवल मीडिया कक्ष तक ही मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना पूर्व सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने चारों विधानसभा क्षेत्रो के प्रेक्षकों मांधाता के श्री अमरेन्द्र कुमार पटनायक, हरसूद विधानसभा के श्री मनोज कुमार एम. सूर्यवंशी, खण्डवा विधानसभा के श्री तेजेन्द्र सिंह धारीवाल व पंधाना विधानसभा के श्री अजय कांत सैनी के साथ में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाआंे की समीक्षा की। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment