मतगणना समाप्ति के 24 घंटे पहले से शराब की बिक्री रहेगी प्रतिबंधित
खण्डवा 10 दिसम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए 11 दिसंबर को मतगणना सम्पन्न होगी। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने मतगणना दिवस 11 दिसम्बर को भी शुष्क दिवस घोषित करने का आदेश जारी किया है। जिला दंडाधिकारी ने आदेष जारी किए कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घोषित शुष्क दिवस की अवधि में जिले की सभी देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों और होटल बार लायसेंस को पूर्णतः बंद रखा जावे। साथ ही मदिरा के व्यक्तिगत भंडारण एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मदिरा के भंडारण पर सख्ती से रोक लगाई जावे। उन्होंने निर्देष दिए कि यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी अधिकृत या अनाधिकृत स्थान से मदिरा का विक्रय और परिवहन निर्धारित अवधि में न होना पाये।
No comments:
Post a Comment