पुलिस अधीक्षक ने 20 फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित किया
खण्डवा 14 दिसम्बर, 2018 - पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने जिले के विभिन्न थानों के कुल 20 आरोपियों पर ईनाम घोषित किया है। उन्होंने बताया कि थाना छैगांवमाखन क्षेत्र में अपराधी माखन पिता रामलाल तंवर निवासी टाकली मोरी काफी समय से फरार चल रहा है। उसकी सूचना देने वाले व्यक्ति को 5 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन ने बताया कि इसके अलावा थाना पंधाना में विभिन्न अपराधों के पंजीबद्ध प्रकरणों के अपराधियों सुखविंदर पिता श्रवण सिंह निवासी लबाना ग्राम घोराधाना, राजु पिता डिल्लु लालोघ निवासी बैंगलौर पर 10-10 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की है। इसी तरह परसराम पिता जयसिंह यादव निवासी नवरत्नबाग काॅलोनी इंदौर, रोहित उर्फ तूफान पिता आमला निवासी काकोडा एवं कमलेश पिता शंकर निवासी धनोरा पर 4-4 हजार रूपये, जुबेर खान पिता फजरूद्दीन निवासी ग्राम सरेठा पर 3 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की है। इसी प्रकार बी. शिवा नागेश्वरराव पिता श्यामेश्वरराव निवासी सागर गुस्टर गुंटुर, भुवानसिंह पिता केकड़िया भिलाला अहीर निवासी धामनोद, मुबारिक पिता लतीफ निवासी मुल्तानपुरा, इकबाल पिता गफ्फार निवासी मुल्तानपुरा, भागीरथ पिता मांगीलाल प्रजापत निवासी लोक नायक नगर प्रफुल्ल टाकिज के पास इंदौर पर 2-2 हजार रूपये की उद्घोषणा की है।
इसके अलावा जुबेर उर्फ जुबेद उर्फ इस्माइल पिता नजीर निवासी मोहधडी, अफसर पिता मंगतु फकीर निवासी काजीपुरा, अशफाक पिता अब्दुल हकीम निवासी सारंगपुर, इसरार पिता अरमान निवासी लंगापुरा सीहोर आष्टा जिला सीहोर, आसिफ पिता भुरू शाह निवासी लाबरिया भैरू इंदौर, मोहम्मद शफीक पिता छोटिया निवासी शुजालपुर गुननगर हाल गीत नगर इंदौर, रायसिंह पिता रामसिंह बारेला निवासी बदनापुर चैकी धुलकोट, रायसिंह पिता रामसिंह बारेला निवासी बदनापुर चैकी धुलकोट पर 1-1 हजार रूपये की उद्घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपियों के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, थाना उप पुलिस अधीक्षक मोबाइल नम्बर 9826544104 , थाना पंधाना के मोबाइल नम्बर 9479994714 व थाना छैगांवमाखन के दूरभाष क्रमांक 07320-247727 पर सूचना दे सकता है।
No comments:
Post a Comment