‘नोटा‘ को जिले में 14018 मत मिलें
खण्डवा में 2581,पंधाना में 5477,हरसूद में 4385,मांधाता में 1575 वोट मिले ‘नोटा‘ को
खण्डवा 12 दिसम्बर, 2018 - मंगलवार को विधानसभा निर्वाचन के लिए सम्पन्न मतगणना में यह बात सामने आयी कि जिले के 14018 मतदाताओं ने वोट डालते समय में ‘‘उपरोक्त में से कोई नहीं‘‘ का विकल्प चुना। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 2581 मतदाताओं ने ‘‘उपरोक्त में से कोई नहीं‘‘ का विकल्प चुना। इसी तरह पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 5477 मतदाताओं ने ‘‘उपरोक्त में से कोई नहीं‘‘ का विकल्प चुना। जबकि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 4385 मतदाताओं ने व मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 1575 मतदाताओं ने ‘‘उपरोक्त में से कोई नहीं‘‘ का विकल्प चुना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डवा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री देवेन्द्र वर्मा को 77123, इण्डियन नेशनल कांगे्रस के श्री कुंदन मालवीय को 57986 मत मिले। बहुजन समाज पार्टी के श्री सम्पत पांचैरे को 1216, आम आदमी पार्टी के श्री संजय मेढेकर को 1203, निर्दलीय प्रत्याशी श्री कौशल मेहरा को 26492, श्री पन्नालाल गिन्नारे निर्दलीय को 750 तथा श्री भैया राजकुमार कैथवास को 2207 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी श्री संजीव केशव पाण्डे ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र खण्डवा में कुल 246333 मतदाता पंजीबद्ध है, जिनमें से गत 28 नवम्बर को सम्पन्न हुए मतदान में मतदाताओं द्वारा कुल 166977 विधिमान्य मत डाले गए। मतगणना के दौरान प्रतिपेक्षित मतों की संख्या 450 रही। इस विधानसभा क्षेत्र में कोई भी निविदत्त मत नहीं पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरसूद विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री कुंवर विजय शाह को 80556 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के श्री विजय सिंह उईके को 1981, इण्डियन नेशनल कांगे्रस के श्री सुखराम साल्वे को 61607 मत मिले। शिवसेना के श्री दयाराम को 1749, आम आदमी पार्टी की प्रमिला चैहान को 709, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री राधेश्याम दरशिमा को 709, निर्दलीय प्रत्याशी बिदिंया बाई को 1616, भैयालाल मायकल निर्दलीय को 1607 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी श्री जगदीश मेहरा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र हरसूद में कुल 196122 मतदाता पंजीबद्ध है, जिनमें से गत 28 नवम्बर को सम्पन्न हुए मतदान में मतदाताओं द्वारा कुल 154919 विधिमान्य मत डाले गए। मतगणना के दौरान प्रतिपेक्षित मतों की संख्या 133 रही। इस विधानसभा क्षेत्र में कोई भी निविदत्त मत नहीं पाया गया।
पंधाना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री राम दांगोरे को 91844 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के श्री बहादुर सिंह डावर को 1988, इण्डियन नेशनल कांगे्रस की छाया मोरे को 68094 मत मिले। बहुजन संघर्ष दल की रेखा मोरे को 1737, आम आदमी पार्टी के श्री सुन्दर सिंह सिसोदिया को 817, निर्दलीय श्री दारा सिंह को 935, प्रेम डोडवे को 2591 तथा रूपाली नन्दू बारे को 25456 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.एस. बालोदिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पंधाना में कुल 246785 मतदाता पंजीबद्ध है, जिनमें से गत 28 नवम्बर को सम्पन्न हुए मतदान में मतदाताओं द्वारा कुल 198939 विधिमान्य मत डाले गए। मतगणना के दौरान प्रतिपेक्षित मतों की संख्या 168 रही। इस विधानसभा क्षेत्र में कोई भी निविदत्त मत नहीं पाया गया।
मांधाता विधानसभा क्षेत्र से इण्डियन नेशनल कांगे्रस के श्री नारायण पटेल को 71228 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री कुं. नरेन्द्र सिंह तोमर को 69992 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के श्री अनिल पिता घनश्याम को 1794, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री बलीराम देवड़ा को 3305, आम आदमी पार्टी के डाॅ. भक्त प्रहलाद मिश्रा को 1891, निर्दलीय अभ्यर्थी श्री प्रणय नवल किशोर गुप्ता को 1046 मत प्राप्त हुए है। रिटर्निंग अधिकारी श्री आर.एस. बालोदिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मंाधाता में कुल 191305 मतदाता पंजीबद्ध है, जिनमें से गत 28 नवम्बर को सम्पन्न हुए मतदान में मतदाताओं द्वारा कुल 149256 विधिमान्य मत डाले गए। मतगणना के दौरान प्रतिपेक्षित मतों की संख्या 291 रही। इस विधानसभा क्षेत्र में कोई भी निविदत्त मत नहीं पाया गया।
No comments:
Post a Comment