जिला जनसंपर्क कार्यालय-खंडवा
समाचार
मलगाँव में साकार हुआ ब्रज
कृष्ण रासलीला के साथ मलगाँव उत्सव का हुआ समापन
मुंबई से आये चरणजीत सिंह आर्केस्ट्रा ग्रुप ने बाँधा समा
सर्द रात में भी सजी रही महफिल
उल्लेखनीय है कि मेला समिति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा
के तत्वाधान में आयोजित मलगाँव उत्सव का शुभारंभ 31 जनवरी को हुआ था। 4
दिवसीय मलगाँव उत्सव में जहाँ पहले दिन विकासखण्ड खालवा के शालाओं के
छात्र-छात्राओं ने जहाँ एक से एक उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी थी।
वहीं दूसरे दिन बुंदेलखण्ड से आये कलाकारों ने बधाई, नौर्ता, बरेबी, की
शानदार रंगारंग प्रस्तुतियाँ का प्रदर्शन किया गया था। इस तारतम्य में
मलगाँव उत्सव के तीसरे दिन निमाड़ के लोकनृत्यों ठाठियाँ, गणगौर, घूमर एवं
चरी की प्रस्तुतियाँ कलाकारांे दी गई थी।
No comments:
Post a Comment