AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 5 February 2014

मलगाँव में साकार हुआ ब्रज


जिला जनसंपर्क कार्यालय-खंडवा

समाचार

 

मलगाँव में साकार हुआ ब्रज

कृष्ण रासलीला के साथ मलगाँव उत्सव का हुआ समापन

मुंबई से आये चरणजीत सिंह आर्केस्ट्रा ग्रुप ने बाँधा समा

सर्द रात में भी सजी रही महफिल

























 

खंडवा (04 फरवरी, 2014) - बसंत पंचमी की पूर्व संध्या और मलगाँव उत्सव के अंतिम चरण में कृष्ण रासलीला का मनोरम दृश्य प्रस्तुत किया गया। गीतांजली शर्मा एवं कलाकारों द्वारा मेले में ब्रज की होली का ऐसा रंग बिखेरा कि मौजूद सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। ऐसा लगा मानो निमाड़ की धरती पर ब्रज मण्डल ही उतर आया हो। इतना ही नहीं मुंबई से आये चरणजीत सिंह के आर्केस्ट्रा ग्रुप ने भी मेले में देर रात तक जबरदस्त समा बाँधे रखा। इसके चलते देर रात तक सर्द रात में महफिल सजी रही। दर्शकों ने कलाकारों के हुनर को मुक्त कंठ से सराहा। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी हरसूद सुरेशचंद्र वर्मा एवं सी.ई.ओ. जनपद पंचायत खालवा सौरभ राठौर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मेला समिति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खालवा के तत्वाधान में आयोजित मलगाँव उत्सव का शुभारंभ 31 जनवरी को हुआ था। 4 दिवसीय मलगाँव उत्सव में जहाँ पहले दिन विकासखण्ड खालवा के शालाओं के छात्र-छात्राओं ने जहाँ एक से एक उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी थी। वहीं दूसरे दिन बुंदेलखण्ड से आये कलाकारों ने बधाई, नौर्ता, बरेबी, की शानदार रंगारंग प्रस्तुतियाँ का प्रदर्शन किया गया था। इस तारतम्य में मलगाँव उत्सव के तीसरे दिन निमाड़ के लोकनृत्यों ठाठियाँ, गणगौर, घूमर एवं चरी की प्रस्तुतियाँ कलाकारांे दी गई थी।

No comments:

Post a Comment