AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 1 February 2014

उत्साह से शुभारंभ हुआ मलगाँव उत्सव स्कूली विद्यार्थियों ने मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी क्षेत्र के चौदह शालाओं के प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा प्रथम, द्वितीय, तृतीय को किया गया पुरूस्कृत

उत्साह से शुभारंभ हुआ मलगाँव उत्सव

स्कूली विद्यार्थियों ने मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी

क्षेत्र के चौदह शालाओं के प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

प्रथम, द्वितीय, तृतीय को किया गया पुरूस्कृत



























खंडवा (01 फरवरी, 2014) - शुक्रवार को मलगाँव मेले में मलगाँव उत्सव का शुभारंभ उत्साह के साथ हुआ। उत्सव के पहले दिन विकासखण्ड के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्राओं ने अनेक मंत्रमुग्ध कर देने वाली रंगारंग प्रस्तुतियाँ का मंचन किया। जिन्हें दर्शकों द्वारा सराहा गया। शुक्रवार की रात मलगाँव उत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला देवकीकलां द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जामनीगुर्जर द्वारा गीत ‘‘रंगीला म्हारो ढोलना’’, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आशापुर द्वारा कृष्ण लीला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खारकलां द्वारा ‘‘आओ बनाए मध्यप्रदेश’’, आदिवासी कन्या छात्रावास खालवा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खेड़ी द्वारा गीत ‘‘नगाड़ा संग ढोल बाजे’’ आवासीय उच्चतर माध्यमिक शाला आशापुर द्वारा गीत ‘‘ये दुनिया एक दुल्हन’’, प्री मेट्रिक छात्रावास खारकलां द्वारा भारतीय संस्कृति पर आधारित ‘‘अनेकता में एकता’’, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खालवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मलगाँव द्वारा भोलेनाथ पर नृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खारकला द्वारा ऋिषी राठौर का नृत्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खारकलां के छात्रों द्वारा ‘‘माँ तुझे सलाम’’ तथा उत्कृष्ट कन्या छात्रावास पटाजन के छात्रों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को किया पुरूष्कृत:- बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ के प्रदर्शन के पश्चात् सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ का प्रदर्शन करने वाली शालाओं को पुरूष्कृत किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बिन्दाबाई काजले द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रूपये से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खारकलां को पुरूष्कृत किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खालवा तेजराम यादव द्वारा 4100 रूपये शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मलगाँव को प्रदाय किये गये। इसी प्रकार सी.ई.ओ. जिला पंचायत सौरभ राठौर ने तृतीय पुरस्कार के रूप में 3100 रूपये से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आशापुर को पुरूष्कृत किया। सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1100 रूपये विकासखण्ड अधिकारी एम.एल.खनवे द्वारा प्री.मैट्रिक छात्रावास खारकलां को दिया गया। अन्य सभी प्रस्तुतियों का प्रदर्शन करने वाली शालाओं को 1100 रूपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।                         
क्रमांक: 01/2014/205/वर्मा

No comments:

Post a Comment