जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
पल्स पोलियों अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील
जनअभियान बनाकर करें कार्य, दो बूंद से ना चुके एक भी बच्चा - अपर कलेक्टर
खंडवा (7 जनवरी 2014) - राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण 19 जनवरी 2014 को सम्पन्न होने जा रहा हैं। इस अवसर पर जन्म से लेकर 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो मुक्ति की दवा का सेवन कराया जायेगा। जिसकी तैयारियों के मद्देनजर आज कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल की अध्यक्षता एवं सी.ई.ओ जिला पंचायत अमित तोमर की उपस्थिति में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मंे सभी संबंधित जिला अधिकारियों के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।
जिला टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने सभी संबंधित अधिकारियों को पल्स पोलियो अभियान को सभी मिला-जुलाकर अभियान बनाकर जनअभियान के रूप में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने आदेश देते हुये कहा कि इस चरण में 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की उम्र का कोई भी बच्चा दो बूंद पोलियो की खुराक से ना चुके।
वहीं बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को 19 जनवरी को होने वाले इस अभियान की जानकारी आकाशवाणी के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने आदेश देते हुये कहा कि सघन पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये मुख्य रूप से विकासखण्ड स्तर पर कार्ययोजना बनाकर भी जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाये। साथ ही सचिवों को भी पल्स पोलियो अभियान की विस्तृत जानकारी देने और उनका भरपूर सहयोग लेने की बात भी सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने कहीं।
सर्वप्रथम बैठक में विष्व स्वास्थ्य संगठन के जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एच.एन.नाायक ने जिला पल्स पोलियो की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया। जिसके बाद सर्विलेंस मेडिकल आॅफीसर एन.पी.एस. युनिट बैतुल के डाॅ.अविनाश कनेरे ने पल्स पोलियो अभियान की विस्तृत जानकारी देश-प्रदेश एवं जिले के संदर्भ में पावर पाॅईट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से प्रस्तुत की।
अपने प्रजेन्टेसन में डाॅ.नायक ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान की समस्त तैयारी कर ली गई है। सुखद बात तो यह है कि सम्पूर्ण देश में विगत् 2 वर्षों में पोलियो का एक भी प्रकरण नहीं आया है और हमारा देश पोलियो मुक्त होने जा रहा है। जिले में भी इस महत्वपूर्ण अंतिम चरण के लिये कुल 1477 बूथ बनाये गये हैं। जिनमें 1205 बूथों पर बी टाईप टीम रहेगी। वहीं 272 बूथ्स पर सी टाईप टीम अपना मोर्चा संभालेगी। इसके साथ ही जिले में 42 ट्रांजेक्ट पाईंट, 30 मोबाईल टीम और 10 मेला बाजार टीम भी गठित की गई है।
जिले में संभावनाओं के आधार पर 52 हाईरिस्क एरिया चिन्हित किये गये हैं। जिसमें नगरीय क्षेत्र में 9 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 43 क्षेत्र शामिल है। साथ ही डाॅ. अविनाश कनेरे ने बताया कि पल्स पोलियो के सफल संचालन के लिये माइक्रो प्लान तैयार किया गया हैं। इस अभियान में घुम्मकड एवं माइग्रेषन पाॅपुलेषन षतप्रतिषत कवर करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री बघेल ने भी सभी जनसाधारण, स्वयंसेवी संस्थायें, संगठन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने मंे सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अपनी जारी अपील में उपरोक्त जन से आषा जताई हंै कि पोलियों अभियान में अपने क्षेत्र में आसपास, पड़ोस के रहने वाले 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने के लिये उनके माता-पिता को अभिप्रेरित करेंगे। साथ ही शत-प्रतिषत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने में भी भरपूर मदद करेगें। ताकी कोई भी बच्चा पोलियों की दवा पीने से वंचित न रहे पायें।
जिला टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने सभी संबंधित अधिकारियों को पल्स पोलियो अभियान को सभी मिला-जुलाकर अभियान बनाकर जनअभियान के रूप में कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने आदेश देते हुये कहा कि इस चरण में 0 वर्ष से लेकर 5 वर्ष की उम्र का कोई भी बच्चा दो बूंद पोलियो की खुराक से ना चुके।
वहीं बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत अमित तोमर ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारियों को 19 जनवरी को होने वाले इस अभियान की जानकारी आकाशवाणी के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने आदेश देते हुये कहा कि सघन पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिये मुख्य रूप से विकासखण्ड स्तर पर कार्ययोजना बनाकर भी जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाये। साथ ही सचिवों को भी पल्स पोलियो अभियान की विस्तृत जानकारी देने और उनका भरपूर सहयोग लेने की बात भी सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने कहीं।
सर्वप्रथम बैठक में विष्व स्वास्थ्य संगठन के जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ.एच.एन.नाायक ने जिला पल्स पोलियो की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया। जिसके बाद सर्विलेंस मेडिकल आॅफीसर एन.पी.एस. युनिट बैतुल के डाॅ.अविनाश कनेरे ने पल्स पोलियो अभियान की विस्तृत जानकारी देश-प्रदेश एवं जिले के संदर्भ में पावर पाॅईट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से प्रस्तुत की।
अपने प्रजेन्टेसन में डाॅ.नायक ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान की समस्त तैयारी कर ली गई है। सुखद बात तो यह है कि सम्पूर्ण देश में विगत् 2 वर्षों में पोलियो का एक भी प्रकरण नहीं आया है और हमारा देश पोलियो मुक्त होने जा रहा है। जिले में भी इस महत्वपूर्ण अंतिम चरण के लिये कुल 1477 बूथ बनाये गये हैं। जिनमें 1205 बूथों पर बी टाईप टीम रहेगी। वहीं 272 बूथ्स पर सी टाईप टीम अपना मोर्चा संभालेगी। इसके साथ ही जिले में 42 ट्रांजेक्ट पाईंट, 30 मोबाईल टीम और 10 मेला बाजार टीम भी गठित की गई है।
जिले में संभावनाओं के आधार पर 52 हाईरिस्क एरिया चिन्हित किये गये हैं। जिसमें नगरीय क्षेत्र में 9 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 43 क्षेत्र शामिल है। साथ ही डाॅ. अविनाश कनेरे ने बताया कि पल्स पोलियो के सफल संचालन के लिये माइक्रो प्लान तैयार किया गया हैं। इस अभियान में घुम्मकड एवं माइग्रेषन पाॅपुलेषन षतप्रतिषत कवर करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री बघेल ने भी सभी जनसाधारण, स्वयंसेवी संस्थायें, संगठन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण से अपील की कि इस अभियान को सफल बनाने मंे सक्रिय सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अपनी जारी अपील में उपरोक्त जन से आषा जताई हंै कि पोलियों अभियान में अपने क्षेत्र में आसपास, पड़ोस के रहने वाले 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने के लिये उनके माता-पिता को अभिप्रेरित करेंगे। साथ ही शत-प्रतिषत बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने में भी भरपूर मदद करेगें। ताकी कोई भी बच्चा पोलियों की दवा पीने से वंचित न रहे पायें।
टीप:- फोटो क्रमांक 0701141, 0701142 तथा 0701143 मेल की गई हैं।
क्रमांकः 36/2014/36/वर्मा
क्रमांकः 36/2014/36/वर्मा
No comments:
Post a Comment