AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 8 January 2014

छैगाँवमाखन के सरपंच, सविच, रोजगार सहायकों को दिया प्रशिक्षण प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत् आने वाली योजनाओं की विस्तार से दी जानकारी

छैगाँवमाखन के सरपंच, सविच, रोजगार सहायकों को दिया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में मनरेगा के तहत् आने वाली योजनाओं की विस्तार से दी जानकारी



खंडवा (8 जनवरी 2014) - महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत अधिक से अधिक ग्रामीण¨ं क¨ लाभान्वित किये जाने के लिए अ©र गाँव¨ं क¨ समृद्ध बनाने के लिए बुधवार को जनपद पंचायत छैगंावमाखन के सभा गृह में शासन के निर्देशानुसार मनरेगा योजना अंतर्गत सरपंच एवं सचिवों व रोजगार सहायकों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए सी.ई.ओ. जनपद पंचायत दिनेश वर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी मनरेगा नवीन दिशा निर्देश 2014 में प्रदेश सरकार द्वारा नवीन उप य¨जनाएँ गाँव¨ं क¨ समृद्ध बनाने अ©र ग्रामीण¨ं क¨ लाभान्वित करने के लिए बनाई गई है।
जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री दशोरे ने बताया कि महात्मा गाँधी नरेगा के अभिसरण से गाँव¨ं में आंगनवाड़ी भवन निर्माण, अनाज भण्डारण हेतु 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले ग¨दाम निर्माण, सूदुर ग्राम संपर्क एवं खेत-सड़क य¨जना, ग्रामीण क्रीड़ांगन एवं मेरा खेत-मेरी माटी उप य¨जनाएँ बनाई गईं हैं।
प्रशिक्षण में सरपंच, सचिवों तथा रोजगार सहायकों को मनरेगा योजना के तहत् विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। प्रशिक्षण में नवीन उपयोजनाओं सुदूर ग्राम संपर्क व खेत सडक योजना, आँगनवाडी भवन निर्माण, अनाज भण्डारण हेतु गोदाम निर्माण व मेरा खेत मेरी माटी के बारे में विस्तार से बताया गया।
        प्रशिक्षण में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश पटेल, जनपद उपाध्यक्ष मुकेश पटेल, जिला पंचायत परियोजना अधिकारी श्री दशोरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छैगंावमाखन दिनेश वर्मा, सहायक यंत्री जयपालंिसह बिष्ट, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजेश मांगरोलिया, सहायक लेखाधिकारी श्रीमती रेखा ठाकुर, लेखापाल अमित दुबे द्वारा उपस्थित रहकर मार्गदर्शन दिया गया।
टीप:- फोटो क्रमांक 0801141 एवं 0801142 मेल की गई हैं।  
 क्र्रमांकः 48/2014/48/वर्मा

No comments:

Post a Comment