AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 5 January 2014

मंत्री श्री शाह मध्य प्रदेष वेयरहाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक कार्पोरेषन के संचालक नियुक्त

मंत्री श्री शाह मध्य प्रदेष वेयरहाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक कार्पोरेषन के संचालक नियुक्त

खंडवा ( 5 जनवरी 2014 )- राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुंवर विजय शाह को राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेष वेयर हाउसिंग कार्पाेरेषन एक्ट 1962 की धारा 20 (1) (बी) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए मध्य प्रदेष वेयर हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक कार्पाेरेषन के संचालक मण्डल में संचालक नियुक्त किया गया हैं। साथ ही 1962 की धारा 20 (2) की शक्तियों का प्रयोग करते हुए मध्य प्रदेष वेयरहाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक कार्पोरेषन का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया हैं। जिसके आदेष राज्य शासन द्वारा जारी कर दिये गये हैं। उनकी यह नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण की दिनांक से प्रभावषील होगी। 
क्रमांकः 27/2014/27/वर्मा

No comments:

Post a Comment