AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 January 2014

बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक लाने एवं स्नातक स्तर की शिक्षा जारी रखने वाले विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति योजना

बारहवीं में 80 प्रतिशत से अधिक लाने एवं स्नातक स्तर की शिक्षा जारी रखने वाले विद्यार्थियों के लिये छात्रवृत्ति योजना

खंडवा (04 जनवरी, 2014) - कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत् से अधिक अंक प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों को प्रोत्साहिक करने व स्नातक स्तर की शिक्षा रखने के लिये श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष 5 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति योजना की अधिक जानकारी देते हुये सहायक आयुक्त आदिवासी विकास खंडवा ने बताया है कि योजना के लिये छात्र एवं छात्राएँ जिनके माता-पिता तथा अभिभावक की वार्षिक आय 3 लाख से कम है, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन मय प्रमाण पत्र, 12वीं की मार्कशीट, यदि बी.पी.एल. श्रेणी में हो तो बी.पी.एल. राशन कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर जिस जिले में छात्र अध्ययनरत् है, उसी जिले में अपना आवेदन दे सकते है। आवेदन जिला संयोजक तथा सहायक आयुक्त आदिवसी विकास कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। जो विद्यार्थी पूर्व में इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे वे छात्र एवं छात्राएँ नवीनीकरण के लिये अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा कल्याण शाखा खंडवा से संपर्क किया जा सकता है।
क्रमांक: 17/2014/17/वर्मा

No comments:

Post a Comment