AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 7 January 2014

12 जनवरी को सिंगोट में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आयोजन में भाग लेने की अंतिम तिथि 11 जनवरी

12 जनवरी को सिंगोट में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

आयोजन में भाग लेने की अंतिम तिथि 11 जनवरी

खंडवा (7 जनवरी, 2014) - नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान एवं एकता युवा मंडल जलकुंआ ब्लाॅक पंधाना के सहयोग से 12 जनवरी को ग्राम सिंगोट में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिले की टीमों को भाग लेने के लिये आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सिंगोट के मांगलिक भवन में रखा गया है। भाग लेने वाले इच्छुक अपनी टीम का नाम एवं पता भूपेन्द्र सिंह पंवार जलकुंआ को मोबाईल नंबर 9754946083 तथा संदीप नंदाने मोबाईल नंबर 9826774325 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा स्वयं उपस्थित होकर नेहरू युवा केन्द्र खंडवा गणेश तलाई कार्यालय में भी अपनी इन्ट्री करा सकते हैं।
        जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र ने जानकारी देते हुये बताया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में होने वाले आयोजन में भाग लेने के लिये अंतिम तिथि 11 जनवरी निर्धारित की गई। इस दिन दोपहर 1 बजे के पूर्व  इंट्री करना अनिवार्य होगा। इसके बाद कोई भी टीम की इंट्री मान्य नहीं होगी। कार्यक्रम में एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य का आयोजन लोक विधाओं पर आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले की विधाओं को प्राथमिकता देना एवं उनके आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से उनका सम्मान करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।                                           
क्रमांकः 38/2014/38/वर्मा

No comments:

Post a Comment