पारम्परिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा मलगाँव उत्सव
तीसरे दिन मंत्री श्री शाह समेत कलेक्टर श्री दुबे और पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा भी हुए शामिल
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
खंडवा (03 फरवरी, 2014) - मलगाँव मेले में मलगाँव उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मलगाँव उत्सव में अनेक पारम्परिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे मलगाँव का ग्रामीण परिवेश इस तरह सजा है मानो सम्पूर्ण बसंत को इस उत्सव ने अपने आगोश में समेट लिया हो। इसी तारतम्य में रविवार की रात्रि को प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुँवर विजय शाह, कलेक्टर नीरज दुबे और पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा ने भी मलगाँव उत्सव में होने वाले रंगारंग, मनमोहक और सुंदर पारम्परिक, सांस्कृतिक एवं लोकप्रिय प्रस्तुतियों को निहार और प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री कुँवर विजय शाह ने सरस्वती जी का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया। रविवार को मलगाँव उत्सव की शुरूवात गणेश वंदना से हुई। जिसके बाद गणगौर नृत्य समेत ढिमरयाई, घूमर, कानगुवालिया, चरी, कोरकू ठाट्या, मटकी, काठी तथा पनिहारिन लोकनृत्यों का मंचन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खालवा तेजराम यादव तथा सी.ई.ओ. जनपद खालवा सौरभ राठौर भी मौजूद थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
क्रमांक: 14/2014/218/वर्माकार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री कुँवर विजय शाह ने सरस्वती जी का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया। रविवार को मलगाँव उत्सव की शुरूवात गणेश वंदना से हुई। जिसके बाद गणगौर नृत्य समेत ढिमरयाई, घूमर, कानगुवालिया, चरी, कोरकू ठाट्या, मटकी, काठी तथा पनिहारिन लोकनृत्यों का मंचन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खालवा तेजराम यादव तथा सी.ई.ओ. जनपद खालवा सौरभ राठौर भी मौजूद थे।
टीप:- फोटो मेल की गई हैं।
No comments:
Post a Comment