AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 5 February 2014

स्काऊट गाइड राष्ट्र स्तरीय रैली में जिले से 64 विद्यार्थियों ने लिया भाग सर्वश्रेष्ठ स्काउंटिंग एवं पंजीयन अवार्ड मिला जिला शिक्षा अधिकारी को

स्काऊट गाइड राष्ट्र स्तरीय रैली में जिले से 64 विद्यार्थियों ने लिया भाग

सर्वश्रेष्ठ स्काउंटिंग एवं पंजीयन अवार्ड मिला जिला शिक्षा अधिकारी को

 

खंडवा (05 फरवरी, 2014) - भारत स्काउट गाइड राष्ट्र स्तरीय रैली का आयोजन राज्य प्रशिक्षण केन्द्र गाँधी नगर भोपाल में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक किया गया। इस अवसर पर खंडवा जिले से कुल 64 स्काउट एवं गाईड विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें की महारानी लक्ष्मी उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला खंडवा से 20, सेंट मैरी उच्चतर माध्यमिक शाला मूंदी से 9, कन्या माध्यमिक शाला सूरजकंुड से 9, सोफिया कान्वेंट स्कूल से 8, माध्यमिक शाला पालसूदमाल से 8 नूतन बीड़ से 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
                        जिला सचिव स्काउट गाइड खंडवा राममणि पगारे ने बताया कि रैली में विभिन्न आयोजन जैसे नृत्य, गजेट, प्रदर्शनी, एडवेंचर, मार्चपास्ट, पेंट, सज्जा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। जिसमें की महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की गाइडों द्वारा गणगौर नृत्य का प्रदर्शन किया। जिसे की उपस्थित सभी जिला पदाधिकारियों ने सराहा। रैली में सबसे बड़ी उपलब्धि वर्ष 2011-12 एवं 2012-13 के मध्यप्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्काउंटिंग एवं पंजीयन अवार्ड के लिये जिला शिक्षा अधिकारी आर.के.उपाध्याय का नाम घोषित किया गया। प्रतिनिधि के रूप में जिला सचिव राममणि ने यह अवार्ड प्राप्त किया।
                    जिले के सराहनीय प्रदर्शन राज्य संगठक आयुक्त भारत स्काऊट गाइड इंदौर द्वारा व जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक संजीव मण्डलोई द्वारा जिले के समस्त स्काउडर एवं गाइडर को बधाई प्रेषित की गई।
टीप:- फोटो क्रमांक 050214-1 मेल की गई है।         
क्रमांक: 26/2014/230/वर्मा

No comments:

Post a Comment