AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 18 June 2014

बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित

बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित
आज से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

खण्डवा (18 जून,2014) - मध्यप्रदेश स्थित शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त और निजी इंजीनियरिंग संस्थान में बी.ई. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये ऑनलाइन ऑफ केम्पस काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून से होगा। विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से अपने घर अथवा अधिकृत सहायता केन्द्र से अथवा एम.पी. ऑनलाइन द्वारा वेबसाइट ूूू.कजमउचबवनदेमससपदह.वतह या ूूू. उचवदसपदम.हवअ.पद के माध्यम से काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिकृत सहायता केन्द्रों-सह-कियोस्क केन्द्रों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बी.ई. (टी.एफ.डब्ल्यू. की सीट के लिये जेईई-मेन 2014 की मेरिट पर आधारित) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून को शाम 3 बजे से 12 जुलाई, 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 23 जून से 12 जुलाई तक होगा। इच्छित संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन कर लाक करने का काम 30 जून से 12 जुलाई तक किया जा सकेगा। वास्तविक आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में प्रवेश 15 से 17 जुलाई के बीच लिया जा सकेगा।
बी.ई. सामान्य पूल प्रथम चरण (जेईई मेन 2014 की मेरिट पर आधारित) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून को शाम 3 बजे से 12 जुलाई, 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 23 जून से 12 जुलाई, संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का चयन 30 जून से 12 जुलाई, परीक्षणात्मक आवंटन की ऑनलाइन उपलब्धता केवल अवलोकन के लिये 15 जुलाई से 17 जुलाई, वास्तविक आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में प्रवेश 19 से 21 जुलाई तक, अपग्रेडेशन का विकल्प ऑनलाइन प्रस्तुत करने की तारीख 19 से 21 जुलाई, प्रथम अपग्रेडेशन के बाद आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता तथा आवंटित संस्था में प्रवेश 23 से 25 जुलाई तक और द्वितीय अपग्रेडेशन के बाद आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता तथा आवंटित संस्था में उपस्थिति एवं प्रवेश 27 से 30 जुलाई तक होगा।
बी.ई. सामान्य पूल द्वितीय चरण (जेईई मेन 2014 की मेरिट पर आधारित) के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जुलाई को 3 बजे से 30 जुलाई, 2014 तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन और संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन 19 से 30 जुलाई तक, वास्तविक आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं संस्था में प्रवेश एक से 4 अगस्त, 2014 तक होगा।
जेईई मेन 2014 पर आधारित काउंसलिंग के द्वितीय चरण के आवंटन के बाद बी.ई. की रिक्त सीटों के लिये अर्हकारी परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई को शाम 3 बजे से 30 जुलाई तक होगा। दस्तावेजों का सत्यापन 11 से 30 जुलाई तक, संस्थाओं के प्राथमिकता क्रम का ऑनलाइन चयन 19 से 30 जुलाई और आवंटन-पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता एवं आवंटित संस्था में प्रवेश एक से 4 अगस्त तक होगा। विस्तृत विज्ञापन एवं काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिये अन्य जानकारी के लिये वेबसाइट ूूू.कजमउचबवनदेमससपदह.वतह या ूूू. उचवदसपदम.हवअ.पद का अवलोकन जरूर करें। प्रदेश में 63 इंजीनियरिंग-पॉलीटेक्निक महाविद्यालय को काउंसलिंग के लिये सहायता-केन्द्र बनाया गया है।
क्रमांक/92/2014/981/वर्मा

No comments:

Post a Comment