AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 June 2014

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कार्मिकों को मीटर टेस्टिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा

पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कार्मिकों को मीटर टेस्टिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा
पीडीटीसी तथा सीपीआरआई के बीच करार

खण्डवा (20 जून,2014) - मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेनिंग कार्मिकों को मीटर टेस्टिंग तथा अन्य उन्नत व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी के पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रेनिंग सेन्टर तथा केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान के मध्य तीन वर्ष के लिये कार्मिकों संबंधी एक करारनामा किया गया। पीडीटीसी की ओर से निदेशक श्री पी.के. मिश्रा तथा संस्थान की ओर से डॉ. रेड्डी ने हस्ताक्षर किये।
कंपनी के प्रबंध संचालक श्री नीतेश व्यास ने कहा कि देश के पॉवर सेक्टर में आ रहे परिवर्तन को देखते हुए बिजली वितरण कंपनियों में मानव संसाधन के प्रशिक्षण की महती आवश्यकता है। प्रशिक्षित कर्मी बिजली उपभोक्ता की बेहतर सेवा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा और वह अधिक सेवा भाव से कंपनी तथा उपभोक्ता की सेवा कर सकेंगे। 
संस्थान के महानिदेशक श्री एन. मुरूगसन ने बताया कि करारनामा अगले तीन वर्ष तक के लिए लागू रहेगा। इस दौरान संस्थान और कंपनी के बीच प्रशिक्षण के बेहतर ताल-मेल से इसकी उत्कृष्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।
क्रमांक/100/2014/989/वर्मा


No comments:

Post a Comment