AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 11 June 2014

स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत खालवा में बैठक का हुआ आयोजन

स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत खालवा में बैठक का हुआ आयोजन
तैयार की गई जागरूकता नीति



खण्डवा (11 जून, 2014) -  जनपद पंचायत खालवा के कार्यालय में शिक्षा समिति खालवा द्वारा दिनांक 11 जून, 2014 को सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 6-14 वर्ष के बच्चो को स्कूल जाने हेतु प्रेरित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा गतिविधियां की जाने हेतु प्रयास किये जाने पर बल दिया जाएगा। इस हेतु गांव-गांव में रैली निकालकर बैनर के माध्यम से बच्चो को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, तथा जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक, आम नागरिको को शपथ पत्र वितरित कर बच्चो को स्कूल जाने हेतु शपथ दिलवाई जाएगी। ग्राम के सार्वजनिक एवं दृष्टव्य क्षेत्र में शिक्षा संबंधी नारे लिखवायें जाएगे। ग्रामो में नुक्कड नाटको का प्रदर्शन कर बच्चो एवं पालको को प्रेरित किया जाएगा। अधिक से अधिक बच्चो को स्कूल जाने हेतु जनपद स्तर पर रणनीति तैयार कर युद्ध स्तर पर काम करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में शिक्षा समिति खालवा के अध्यक्ष तेजराम यादव, समिति सदस्य गुलाब प्रेमसिंग, श्रीमति चंद्रकलां सोहनी, हीरालाल भोमका, श्रीमति गुलबीबाई गंगाराम,  सौरभसिंह राठौड, सीईओ खालवा, एम.एल.खनवे, बीडीओ खालवा, संजय बंसल, बीआरसी खालवा एवं विकास खण्ड क्षेत्र के सभी जनशिक्षक उपस्थित थे। 
क्रमांक/59/2014/948/वर्मा

No comments:

Post a Comment