AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 13 June 2014

बोर्नविटा एवं कोको पावडर के प्रपत्रों पर अवैध विदेशी शराब का

बोर्नविटा एवं कोको पावडर के प्रपत्रों पर अवैध विदेशी शराब का परिवहन करते ट्रक जप्त, कुल 1130 पेटी विदेशी शराब कीमती 90 लाख रूपये व ट्रक कीमती 15 लाख रूपये का जप्त





खण्डवा (12 जून, 2014)  - थाना हरसूद क्षेत्रांतर्गत दिनांक 12.06.14 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आशापुर चौकी पर ट्रक क्रमांक एच आर 46 सी 0949 को हरदा तरफ से आते हुए रोका गया। ट्रक को रोककर कागजात चेक करते ट्रक चालक कलविन्दरसिंह पिता सरदारसिंह सिक्ख, 47 साल निवासी ग्राम हसनपुरा जिला पटियाला (पंजाब) द्वारा ट्रक में बोर्नविटा एवं कोको पावडर के परिवहन किए जाने संबंधी कागजात प्रस्तुत किए गए, किन्तु शंका के आधार पर ट्रक को चेक करते उसमें से शराब जैसी दुर्गन्ध आने पर ट्रक को खुलवाकर चेक करते उसमें विभिन्न ब्रांडों की शराब कुल 1130 पेटियां कीमती 90 लाख रूपये की भरी पाई गई। जिस पर आरोपी कलविन्दरसिंह को गिरतार कर उक्त शराब व ट्रक कीमती 15 लाख रूपये का विधिवत् जप्त कर थाना हरसूद पर अपराध क्रमांक 193/14 धारा 420,467,468,471 भादवि 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बोर्नविटा एवं कोको पाउडर के फर्जी कागजात पर उक्त शराब पाटोदी (हरियाणा) से भरकर दाहोद (गुजरात) ले जाना बताया गया। उक्त समस्त कार्यवाही श्री एम.एस. गवली, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) हरसूद के मार्गदर्शन में निरी. एस.एल. सोनया, सउनि प्रकाश मण्डलोई, प्रआर मोईनुद्दीन एवं आरक्षक विनोद, सुनिल लाडगे, महेश परमार की टीम द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक खण्डवा द्वारा उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है। 
  क्रमांक/66/2014/955/वर्मा

No comments:

Post a Comment