AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 June 2014

पीपीपी से रोजगार कार्यालय बनेंगे प्लेसमेंट सेंटर

पीपीपी से रोजगार कार्यालय बनेंगे प्लेसमेंट सेंटर
करियर मार्गदर्शन के लिये राज्य-स्तरीय कॉल सेंटर खुलेगा

खण्डवा (20 जून,2014) - युवाओं को वेतनिक रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रदेश के रोजगार कार्यालयों को पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप के सहयोग से प्लेसमेंट सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन सेंटर्स में ऑनलाइन जॉब पोर्टल संचालित किया जायेगा, जिसमें युवा अपना पंजीयन कर सकेंगे। उन्हें निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी भी मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त इस पोर्टल के माध्यम से निजी नियोजक भी उनके संस्थान की रिक्तियों की जानकारी दे सकते हैं तथा आवेदकों को सीधे डाटाबेस से चयनित कर नियुक्त कर सकते हैं।
युवाओं तथा उद्योगों के बीच ये प्लेसमेंट सेंटर मैच मेकिंग प्लेटफार्म के रूप में काम करेंगे। रोजगार कार्यालय प्रायवेट पाटर्नर के सहयोग से स्थानीय स्तर पर मध्यम उद्योगों के लिये आवश्यक जनशक्ति उपलब्ध करवाने का कार्य करेंगे। इससे युवाओं को स्थानीय उद्योगों में अधिकतम रोजगार मिल सकेंगे तथा मध्यम उद्योगों को आवश्यकतानुसार व्यक्ति उपलब्ध होंगे।
राज्य-स्तर पर कॉल सेंटर का संचालन भी किया जायेगा, जो प्रदेश के युवाओं को केरियर मार्गदर्शन देगा। साथ ही उनको उपलब्ध रोजगार के अवसरों की समुचित जानकारी उपलब्ध करवायेगा। इसके अलावा पीपीपी मोड में व्यापक स्तर पर युवाओं को निजी क्षेत्र के उद्योगों में अधिकतम रोजगार दिलाने के सद्देश्य से रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जायेगा। 
क्रमांक/98/2014/987/वर्मा

No comments:

Post a Comment